जयपुर.राजस्थान भाजपा में नेताओं के बीच गुटबाजी और खेमेबाजी की खबरों के बीच भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने दावा किया है कि यदि आज राजस्थान में चुनाव करवा दिए जाएं तो बीजेपी तीन चौथाई बहुमत के साथ अपनी सरकार बना लेगी. जयपुर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस यू टर्न लेने वाली दोहरे चरित्र की पार्टी है.
राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह यू टर्न लेने वाली कांग्रेस भी कंफ्यूज और राहुल गांधी भी
अरुण सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. अरुण सिंह ने कहा कि यू-टर्न लेने वाली कांग्रेस का दोहरा चरित्र है और ना केवल कांग्रेस बल्कि राहुल गांधी भी पूरी तरह कंफ्यूज नहीं हैं. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन और कोरोना वैक्सिंग को लेकर आए कांग्रेस नेताओं के बयानों का उदाहरण भी दिया. अरुण सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन निर्माण पर भी कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री और देश के वैज्ञानिकों का अपमान किया. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस का नेतृत्व ही इतना कंफ्यूज है तो राजस्थान के मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष तो कंफ्यूज होंगे ही.
पढे़ं:CM का अगला चेहरा कौन होगा, ये सब सोशल मीडिया नहीं भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा : अरुण सिंह
किसानों के हितों पर कुठाराघात कर रही है कांग्रेस
केंद्रीय कृषि कानून को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि इसका विरोध करने वाले राजनीतिक दल किसान और आमजन को भ्रमित कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी के पूर्व के चुनावी घोषणा पत्र में ही यह लिखा था कि जब वह सत्ता में आएंगे तो एपीएमसी एक्ट खत्म करेंगे और फ्री मार्केट को प्रोहत्साहन देंगे. जिससे की किसान अपना माल कहीं पर भी भेज सकें लेकिन अब जब मोदी सरकार ने इससे जुड़ा कानून बना दिया तो कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं.
हर मोर्चे पर विफल गहलोत सरकार खो चुकी विश्वास
अरुण सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार बीते 2 साल के कार्यकाल में हर मोर्चे पर विफल साबित हुई और प्रदेश की जनता का विश्वास भी सरकार खो चुकी है. अरुण सिंह ने हाल ही में हुए जिला परिषद चुनावों के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि 21 जिला परिषद में से 14 पर भाजपा की जीत हुई है. यह इस बात का सबूत है कि आज चुनाव हो जाएं तो बीजेपी अपनी सरकार बना रही है.
ममता बनर्जी को भी बोलना चाहिए था जय श्री राम
पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान जय श्रीराम के नारे लगने और उसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से भाषण नहीं देने पर अरुण सिंह ने सवाल उठाया. अरुण सिंह ने कहा कि करोड़ों देशवासियों के दिल में भगवान राम बसे हैं और ममता को भी जय श्री राम बोलना चाहिए था.