जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर घिरे गुजरात में आम आदमी पार्टी अध्यक्ष गोपाल इटालिया एक बार फिर विवादों में हैं. अब बीजेपी ने गोपाल इटालिया का एक और कथित वीडियो जारी किया है. इसमें वे महिलाओं को मंदिर और कथाओं में न जाने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. इटालिया के बयान पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि (Arun Singh target Aam Aadmi Party) उनका ये बयान उनकी पार्टी के चरित्र को बयां करता है. उनके नेता अरविंद केजरीवाल का नेचर में ऐसा है, तभी उनके नेता इस तरह के बयान देते हैं.
आम आदमी पार्टी का दोहरा चरित्र :अरुण सिंह ने कहा कि गोपाल इटालिया ने महिलाओं को मंदिरों और कथा सुनने न जाने की सलाह को लेकर जो बयान दिया है, वह आम आदमी पार्टी के चरित्र में ही है. पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के नेचर में भी ये है, तभी तो उनके नेता ऐसा बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल का स्टैंड है, पहले अपने नेताओं के मुंह से गाली निकलवाओ हिंदू संस्कृति व सभ्यता को लेकर, फिर उसके बाद माफी मांग लो. यह दोहरे चरित्र का काम अरविंद केजरीवाल का है. अरुण सिंह ने कहा कि देश की जनता देख रही है और आम आदमी पार्टी को लोग समझ चुके हैं. आम आदमी पार्टी को भी समझना चाहिए कि स्टैंड के आधार पर, ड्रामे के आधार पर, नौटंकी के आधार पर कभी चुनाव नहीं जीत जाता. उन्होंने कहा कि जनता कभी उसे स्वीकार नहीं करती.