जयपुर.केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा का सहयोगी दल आरएलपी भी है और इसके संयोजक हनुमान बेनीवाल इस मामले में बार-बार एनडीए से समर्थन वापस लेने की चेतावनी भी देते हैं लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का कहना है कि इस मामले में बीजेपी की कोई मजबूरी नहीं है, क्योंकि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. जिसको भी फायदा होगा, बीजेपी से ही होगा और यह बात सब को समझना जरूरी है.
जयपुर में पत्रकारों से मुखातिब हुए अरुण सिंह ने यह बात हनुमान बेनीवाल के लगातार आ रहे बयानों से जुड़े सवाल के जवाब में कही. अरुण सिंह ने यह भी कहा कि केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर यदि हनुमान बेनीवाल को कोई कन्फ्यूजन है, तो बातचीत के जरिए उसे भी दूर कर लिया जाएगा. अरुण सिंह से जब पूछा गया कि गठबंधन के बावजूद बेनीवाल की पार्टी ने पंचायत राज चुनाव और फिर नगरीय निकाय चुनाव भी स्वतंत्र रूप से लड़ा. अरुण सिंह ने कहा कि वो चुनाव लड़ते हैं तो लड़ें, हमारा गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था.
अपने कर्मों से गिरेगी गहलोत सरकार: अरुण सिंह
पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरुण सिंह ने यह भी कहा कि प्रदेश गहलोत सरकार और कांग्रेस में जिस प्रकार के हालात हैं, उसमें यदि सरकार गिरेगी भी तो अपने कर्मों से ही गिरेगी और उसमें बीजेपी का कोई लेना देना नहीं होगा. एक सवाल के जवाब में अरुण सिंह ने कहा जिस प्रकार के हालात कांग्रेस में हैं, खुद विधायक कह रहे हैं कि उनके काम नहीं हो रहे हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी होंगी या राहुल गांधी, यह भी तय नहीं है. मतलब नेतृत्व कांग्रेस सरकार ने जो स्थितियां हैं, उस स्थितियों में सरकार गिरती है तो बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं होगा. क्योंकि बीजेपी चाहती है कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार पूरे 5 साल तक अपना काम करे.
वसुंधरा जी हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सब नेता साथ मिलकर पार्टी को बढ़ाते हैं आगे