राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RLP से गठबंधन को लेकर बोले अरुण सिंह, 'कोई मजबूरी नहीं, जिसको भी फायदा होगा भाजपा से ही होगा' - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे बीजेपी के सहयोगी दल आरएलपी संयोजक के गठबंधन से अलग होने के बयान पर कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. जिसको भी फायदा होगा, बीजेपी से ही होगा और ये बात सबको समझनी चाहिए.

Arun Singh statement about Kisan movement, Arun Singh statement about Hanuman Beniwal
आरएलपी से गठबंधन को लेकर बोले अरुण सिंह

By

Published : Dec 14, 2020, 4:47 PM IST

जयपुर.केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा का सहयोगी दल आरएलपी भी है और इसके संयोजक हनुमान बेनीवाल इस मामले में बार-बार एनडीए से समर्थन वापस लेने की चेतावनी भी देते हैं लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का कहना है कि इस मामले में बीजेपी की कोई मजबूरी नहीं है, क्योंकि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. जिसको भी फायदा होगा, बीजेपी से ही होगा और यह बात सब को समझना जरूरी है.

आरएलपी से गठबंधन को लेकर बोले अरुण सिंह

जयपुर में पत्रकारों से मुखातिब हुए अरुण सिंह ने यह बात हनुमान बेनीवाल के लगातार आ रहे बयानों से जुड़े सवाल के जवाब में कही. अरुण सिंह ने यह भी कहा कि केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर यदि हनुमान बेनीवाल को कोई कन्फ्यूजन है, तो बातचीत के जरिए उसे भी दूर कर लिया जाएगा. अरुण सिंह से जब पूछा गया कि गठबंधन के बावजूद बेनीवाल की पार्टी ने पंचायत राज चुनाव और फिर नगरीय निकाय चुनाव भी स्वतंत्र रूप से लड़ा. अरुण सिंह ने कहा कि वो चुनाव लड़ते हैं तो लड़ें, हमारा गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था.

अपने कर्मों से गिरेगी गहलोत सरकार: अरुण सिंह

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरुण सिंह ने यह भी कहा कि प्रदेश गहलोत सरकार और कांग्रेस में जिस प्रकार के हालात हैं, उसमें यदि सरकार गिरेगी भी तो अपने कर्मों से ही गिरेगी और उसमें बीजेपी का कोई लेना देना नहीं होगा. एक सवाल के जवाब में अरुण सिंह ने कहा जिस प्रकार के हालात कांग्रेस में हैं, खुद विधायक कह रहे हैं कि उनके काम नहीं हो रहे हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी होंगी या राहुल गांधी, यह भी तय नहीं है. मतलब नेतृत्व कांग्रेस सरकार ने जो स्थितियां हैं, उस स्थितियों में सरकार गिरती है तो बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं होगा. क्योंकि बीजेपी चाहती है कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार पूरे 5 साल तक अपना काम करे.

वसुंधरा जी हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सब नेता साथ मिलकर पार्टी को बढ़ाते हैं आगे

वहीं जब राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह से वसुंधरा विरोधी नेताओं से भाजपा के गठबंधन और नज़दीकियों से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा मीडिया का सोचना है कि पार्टी वसुंधरा विरोधी लोगों से गठबंधन कर रही है, जबकि वसुंधरा जी हमारी नेता रही हैं और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं और सभी नेता साथ में मिलकर पार्टी विचारधारा के आधार पर पार्टी के लिए काम करते हैं, ताकि पार्टी आगे बढ़ सके.

पढ़ें-राजस्थान BJP प्रभारी का बड़ा बयान, कहा- 99 प्रतिशत किसान मोदी सरकार के साथ, विपक्ष के बरगलाने पर कुछ कर रहे आंदोलन

तिवारी की तरह अन्य नेताओं की घर वापसी से जुड़े सवाल पर ये बोले अरुण सिंह

वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवारी की घर वापसी के बाद अब अन्य नेताओं की घर वापसी की भी सुगबुगाहट है और जब इसी से जुड़ा सवाल भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा इस बारे में प्रदेश नेतृत्व ही तय करेगा कि किस नेता की पार्टी में वापसी होना चाहिए और किसकी नहीं, क्योंकि प्रदेश नेतृत्व के आगे पर ही निर्णय लिया जाता है. अरुण सिंह से मानवेंद्र सिंह की घर वापसी को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसका उन्होंने यह जवाब दिया.

एक पखवाड़े बाद फिर आऊंगा तब होगी कोर कमेटी की बैठक: अरुण सिंह

पत्रकारों से मुखातिब हुए अरुण सिंह ने बताया कि 2 दिन के जयपुर प्रवास के दौरान उन्होंने कोर कमेटी की बैठक नहीं ली, क्योंकि नगर निकाय चुनाव चल रहे थे. अब जल्द ही वे अगले 15 से 20 दिन में वापस राजस्थान आएंगे और इस दौरान कोर कमेटी से जुड़े प्रमुख नेताओं की बैठक भी लेंगे और संगठन को लेकर आगामी दिनों में चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details