जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस की महंगाई रैली के खिलाफ रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरुण सिंह ने यह बात कही (Rajasthan BJP In charge Arun Singh). अरुण सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में महंगाई के कंट्रोल में होने का दावा तो करते हैं और साथ में विश्व के अलग-अलग देशों का उदाहरण भी देते हैं. सिंह के अनुसार चाहे बांग्लादेश हो या पाकिस्तान या फिर अमेरिका वो सब आज भारत का लोहा मानते हैं. जिस प्रकार जीडीपी बढ़ी है उसमें भी केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के चलते ही महंगाई पर काफी हद तक अंकुश लगाया गया है.
अरुण सिंह साल 2014 कि यूपीए सरकार और मौजूदा मोदी सरकार के कार्यकाल की भी तुलना करते हैं (Arun Singh on Congress) कहते हैं कि साल 2014 में अर्थव्यवस्था के लिहाज से देश विश्व के दसवें स्थान पर था लेकिन आज पांचवे स्थान पर है यह सब केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के कारण ही संभव हो पाया है.
प्रदेश में है जंगलराज: पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरुण सिंह ने यह भी कहा कि (Congress Mehangai Rally) राजस्थान में जिस प्रकार से लगातार अपराध बढ़ रहे हैं वह इस बात का सबूत है कि राजस्थान में जंगलराज कायम है. अरुण सिंह ने इसके साथ ही एनसीआरबी आंकड़ों का उदाहरण भी दिया. दावा किया कि अगले चुनाव में कांग्रेस की इतनी बुरी हार होगी कि कांग्रेस की सीटें गिनती लायक भी नहीं बचेगी.
भाजपा मुख्यालय में आज बैठकों का दौर: प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आज बैठकों का दौर चलेगा. पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और फिर कोर कमेटी की बैठक मैं खुद पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह शामिल होंगे. आज दोपहर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी और देर शाम बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक होगी. बैठक में प्रदेश के तात्कालिक संगठनात्मक विषय पर चर्चा होगी ही लेकिन जोधपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रवास की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जाएगा.
पढ़ें-MLA अनिता भदेल ने महिला अपराध पर CM के बयान को बताया शर्मनाक, 'रेपिस्तान' के बहाने कसा तंज
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कोर कमेटी से जुड़े कई आला नेता भी देर शाम होने वाली इस बैठक में शामिल होंगे. जोधपुर में होने वाले ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और बूथ सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा होगी. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में इन कार्यक्रमों के जरिए मुख्यमंत्री को कैसे घेरा जाए ,इसकी रणनीति भी तैयार होगी.
अरुण सिंह और पूनिया समेत ये नेता कोर कमेटी में शामिल:प्रदेश कोर कमेटी में राजस्थान के पार्टी से जुड़े प्रमुख नेताओं शामिल हैं. कमेटी में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के साथ ही प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, प्रदेश सह प्रभारी भारती बेन शियाल, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उप नेता राजेंद्र राठौड़ प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और अर्जुन राम मेघवाल के साथ ही सांसद ओम प्रकाश माथुर, कनक मल कटारा और सीपी जोशी शामिल हैं.