राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रंजीता कोली पर हमले से भड़की बीजेपी, जसकौर मीणा बोलीं- गहलोत की हालत 'आंखों से अंधा नाम नयनसुख' जैसी है

बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर हमले से भड़ी बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वर्चुअल संवाद के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, जसकौर मीणा और विधायक अनीता भदेल ने राजस्थान की गहलोत सरकार को जमकर कोसा.

बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर जानलेवा हमला, Rajasthan Political News
रंजीता कोली पर हमले से भड़की बीजेपी

By

Published : May 28, 2021, 10:01 PM IST

जयपुर. प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मामले में भाजपा ने प्रदेश गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. खासतौर पर सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले के बाद शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सांसद जसकौर मीणा और विधायक और प्रदेश प्रवक्ता अनीता भदेल मीडिया से रूबरू हुईं और गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है और अपराधों पर लगाम लगाने में सरकार फेल है.

रंजीता कोली पर हमले से भड़की बीजेपी

वर्चुअल रूप से पत्रकारों से रूबरू हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और जनता का सरकार से इकबाल खत्म होता जा रहा है. मेघवाल ने कहा कि सांसद रंजीता कोहली ने प्रधानमंत्री केयर फंड से आए वेंटिलेटर को निजी अस्पतालों को किराए पर देने का मामला उठाया था और वो लगातार सरकार की नाकामियों को गिना रहीं थीं. ऐसे में उन पर जिस प्रकार का हमला हुआ वो जांच का विषय है और भाजपा उसकी निंदा करती है.

वहीं, मेघवाल ने जयपुर जैसे शहर में गर्भवती महिला के साथ एम्बुलेंस में गैंगरेप और मांडलगढ़ की महिला तहसीलदार स्वाति झा के मामले पर रामलाल जाट को घेरा. उन्होंने साफ कहा कि सुबह शाम मोदी को कोसने के अलावा सीएम के पास कोई काम नहीं है. इस दौरान मेघवाल ने टूलकिट मामले में भी कांग्रेस को घेरा.

यह भी पढ़ेंःपाक विस्थापितों को लेकर आमने सामने 'मोदी और गहलोत' सरकार...जानें क्या है पूरा मामला?

कलेक्टर को 20 बार फोन किया, लेकिन मदद करने नहीं आएः भदेल

वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को दौसा सांसद जसकौर मीणा और विधायक और प्रदेश प्रवक्ता अनीता भदेल ने भी संबोधित किया. जसकौर मीणा और अनीता भदेल ने कहा कि सांसद रंजीता कोली पर हमला हुआ और उसके बाद 40 मिनट में कलेक्टर को 20 बार फोन किया गया, लेकिन कलेक्टर ने फोन रिसीव नहीं किया. ऐसे में आसपास के गांव में जाकर मदद ली गई. अनिता भदेल और जसकौर मीणा ने कहा कि यह घटनाक्रम स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा करता है. अनीता भदेल ने कहा कि प्रदेश सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में करीब 10000 बलात्कार के मामले दर्ज हुए, वहीं महिला उत्पीड़न के साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति के उत्पीड़न के मामले भी काफी बढ़े हैं.

आंखों से अंधा नाम नयनसुख, ऐसे हैं प्रदेश सरकार और उसके मुखियाः जसकौर मीणा

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दौसा सांसद जसकौर मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. मीणा ने कहा कि आंखों का अंधा और नाम नयनसुख यह स्थिति प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की है. जसकौर मीणा के अनुसार जो घटनाक्रम हुआ वह राजस्थान को शर्मसार करने वाला है, लेकिन स्थिति यह है कि अब तक स्थानीय प्रशासन ने ना तो अपराधियों को पकड़ा और ना ही इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया. जसकौर मीणा ने जयपुर में हुए युवती के साथ गैंगरेप की घटना सहित अन्य घटनाओं का भी उदाहरण दिया और प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details