जयपुर. वल्लभनगर विधानसभा सीट उपचुनाव में भाजपा ने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने और चुनाव प्रचार करने वाले भाजपा के बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार रात भाजपा ने दीपेंद्र कंवर भींडर, उदय लाल डांगी और कालू लाल लोहार को भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
वल्लभनगर उपचुनाव भाजपा ने चलाया अनुशासन का डंडा... दीपेंद्र कंवर, उदय लाल व कालूलाल 6 साल के लिए पार्टी से बाहर
भाजपा ने वल्लभनगर विधानसभा सीट उपचुनाव पर प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने और प्रचार करने के मामले में कार्रवाई की है. पार्टी ने तीन नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देश पर महामंत्री भजनलाल शर्मा ने तीनों नेताओं के निष्कासन के आदेश जारी करके उदयपुर देहात जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार को भिजवा दिए हैं. निष्कासित किए गए नेताओं में उदय लाल डांगी भाजपा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. डांगी आरएलपी के टिकट से चुनाव मैदान में हैं. वहीं दीपेंद्र सिंह कंवर जनता सेना प्रमुख रणवीर सिंह भींडर की पत्नी हैं और इस चुनाव में उनके समर्थन में चुनाव प्रचार कर रही हैं. इसी तरह कालू लाल लोहार भी पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव प्रचार में जुटे हैं. जिसके चलते इन तीनों ही नेताओं को 6 वर्ष के लिए पार्टी से बाहर किया गया.