राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कुचामन सिटी छात्रा गैंगरेप मामले में भाजपा ने की निष्पक्ष जांच की मांग - Rajasthan News

कुचामन सिटी छात्रा गैंगरेप मामले में भाजपा ने सरकार से घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही विधानसभा में सख्त कानून लाने की भी मांग की है.

kuchaman city gang rape case, Rajasthan BJP
विधायक रामलाल शर्मा

By

Published : Oct 12, 2021, 10:35 AM IST

जयपुर. नागौर के कुचामन सिटी में छात्रा से हुए गैंगरेप के मामले भाजपा ने लव जिहाद करार दिया है. भाजपा ने गहलोत सरकार से विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने की मांग की है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर यह मांग की.

पढ़ें- #JeeneDo: जान से मारने की धमकी दे युवती से दुष्कर्म

शर्मा ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि छात्रा के साथ हुए गैंगरेप और संपूर्ण घटना के विरोध में सोमवार को कुचामन सिटी बंद रखा गया और इस पूरे प्रकरण में पुलिस भी संदिग्ध है. शर्मा ने कहा कि कुचामन सिटी में छात्रा के साथ हुई यह घटना लव जिहाद का ही परिणाम है. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने फेसबुक पर गलत आईडी बनाकर पहले छात्रा को फंसाया और फिर जब छात्रा को इसकी जानकारी हुई तो उसके साथ यह कृत्य कर दिया. शर्मा ने कुचामन में छात्रा के साथ हुई इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की भी मांग की है.

क्या है पूरा मामला

पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नाबालिग पुत्री कुचामन सिटी में एक इंस्टिट्यूट पर पढ़ने के लिए जाने का कहकर घर से निकली. उसके बाद शाम को सूचना मिली कि वह कुचामन सिटी के होटल के पास बेहोशी की हालत में गिरी हुई है. जब उसे घर लाया गया तो वो होश में नहीं थी.

पीड़िता ने अपने घरवालों को जो जानकारी दी, उसके मुताबिक उसको दो युवक सफेद कलर की कार में बैठाकर कुचामन ले आए और कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिलाया. वह होश में नहीं थी. उसे गाड़ी की पिछली सीट पर लेटा दिया. जब वह होश में आई तो उसकी हालत बहुत खराब थी. एफआईआर के मुताबिक, पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि दोनों युवक उनकी पुत्री का अपहरण कर ले गए. इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो भी बनाई है. पुलिस ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details