जयपुर.प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच देश और प्रदेश भाजपा कोर कमेटी सदस्यों की वर्चुअल बैठक हुई. इसमें प्रदेश की मौजूदा स्थितियों पर चर्चा के साथ ही प्रदेश सरकार के कोरोना प्रबंधन से जुड़े कामकाज पर भी सवाल उठाए गए. वहीं, बैठक में बीजेपी के सेवा ही संगठन अभियान को और तेज गति दिए जाने का भी निर्णय लिया गया.
पढ़ें:COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेवा ही संगठन और प्रदेश में कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति, प्रदेश की गहलोत सरकार के कोरोना कुप्रबंधन को लेकर चर्चा हुई. प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, सांसद ओमप्रकाश माथुर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र शेखावत, कैलाश चौधरी, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, सांसद कनकमल कटारा, सीपी जोशी व राजेन्द्र गहलोत ने इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लिया.
राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की वर्चुअल बैठक आयोजित पढ़ें:कोरोना के चलते राजस्थान रोडवेज को हो रहा लाखों का घाटा, 96 की जगह 43 बसें हो रही संचालित: अनिल पारीक
राजस्थान में संपूर्ण लॉकडाउन की तैयारी में गहलोत सरकार
राजस्थान में गहलोत सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. इसके बाद सरकार कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अंतिम विकल्प के रूप में संपूर्ण लॉकडाउन जैसा कड़ा फैसला लेने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि आज देर रात से प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है. बता दें कि बुधवार देर रात मंत्रिमंडल बैठक में पांच मंत्रियों की कमेटी को ये जिम्मेदारी दी थी कि वो गुरुवार शाम तक लोगों से फीडबैक लेकर अपनी रिपोर्ट दें.