जयपुर.प्रदेश भाजपा ने संगठनात्मक रूप से जिलों में तैनात प्रभारियों में बदलाव किया है. प्रदेश के 19 जिलों में प्रभारी और सह प्रभारियों की शुक्रवार को घोषणा की गई. सूची में जयपुर शहर में पार्टी के वरिष्ठ नेता नारायण पंचारिया को बतौर प्रभारी और नरेश बंसल को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि, पहले जयपुर में प्रभारी की जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत के पास थी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) के निर्देश पर शुक्रवार को यह सूची जारी की गई. बताया जा रहा है जिलों में प्रभारी और सह प्रभारियों का बदलाव पिछले दिनों हुए नगर निकाय और पंचायत राज चुनाव (Rajasthan Panchayat Election) में पार्टी की परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है. साथ ही कुछ जिलों में संगठनात्मक दृष्टि से या बदलाव किया गया है. जारी की गई सूची में जयपुर शहर में नारायण पंचारिया को प्रभारी नरेश बंसल को सह प्रभारी, जयपुर दक्षिण में पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम को प्रभारी और विमल अग्रवाल को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें.अलवर में सुनाई देने लगा चुनाव प्रचार का शोर, शहर विधायक ने कहा-राहुल गांधी के झूठ का बदला वोटर बीजेपी को वोट देकर लेगा
इसी तरह हनुमानगढ़ में गुमान सिंह राजपुरोहित, झुंझुनू में गोवर्धन वर्मा, दौसा में शैलेंद्र भार्गव, भरतपुर में बनवारी लाल सिंघल, अजमेर शहर में वीरमदेव जैसास, भीलवाड़ा में रतन लाल गाडरी, जोधपुर देहात दक्षिण में विधायक जोगेश्वर गर्ग, जालौर में महेंद्र बोहरा, बाड़मेर में सांसद राजेंद्र गहलोत, जैसलमेर में रामस्वरूप मेघवाल, बांसवाड़ा में दिनेश भट्ट को प्रभार सौंपा है.
डूंगरपुर में विधायक अमृतलाल मीणा, राजसमंद में वीरेंद्र चौहान, कोटा शहर में प्रदेश सचिव जितेंद्र गोठवाल और कोटा देहात में शंकरलाल, बूंदी में आनंद गर्ग को बतौर प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह कोटा शहर में श्याम शर्मा, धौलपुर में लोकेश चतुर्वेदी और दौसा में मोहन मोरवाल को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.
बदलाव में ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को तरजीह, सोशल इंजीनियरिंग का भी पूरा ध्यान
19 संगठनात्मक जिलों में किए गए प्रभारियों व सह प्रभारीयों के बदलाव में संगठन ने पार्टी के ऊर्जावान और सक्रिय कार्यकर्ताओं को पूरी तवज्जो दी है. पार्टी ने प्रयास किया है कि उन चेहरों को भी संगठन में जिम्मेदारी मिले जो पार्टी के प्रति ना केवल निष्ठावान है बल्कि लगातार सक्रियता से काम भी कर रहे हैं. वहीं सूची में सोशल इंजीनियरिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया है. मतलब सभी समाजों को इसमें जगह देने की कोशिश की गई है. सूची में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत को जयपुर शहर के बजाए बाड़मेर की जिम्मेदारी दी गई है. जिससे वहां पर पार्टी को और मजबूत किया जा सके.