राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया झूठा, सांसद बोहरा बोले- महाराष्ट्र विधायकों के सैर-सपाटे में कर दिए करोड़ों खर्च - कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र

राजस्थान भाजपा ने निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से जारी घोषणा पत्र को झूठा और खोखला बताया है. इस पर बीजेपी ने एक आरोप पत्र जारी किया है. वहीं जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने प्रदेश की बदहाली को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है.

MP Ramcharan Bohra, महाराष्ट्र विधायकों के सैर-सपाटे

By

Published : Nov 13, 2019, 10:45 PM IST

जयपुर. नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है. यह आरोप पत्र प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एक साथ पत्र जारी किए गए. जयपुर में पार्टी मुख्यालय में शहर सांसद रामचरण बौहरा की मौजूदगी में पार्टी नेताओं ने इसे जारी किया.

भाजपा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया खोखला और झूठा जारी किया आरोप पत्र

इस दौरान रामचरण बोहरा ने प्रदेश में नगरीय निकायों में सरकार की अनदेखी के चलते हैं बिगड़ती व्यवस्था की ओर भी ध्यान आकर्षित किया तो वहीं यह भी आरोप लगाया कि बदहाल सफाई व्यवस्था के चलते प्रदेश में 10 हजार डेंगू के मरीज अस्पताल पहुंचे हैं. जिसमें ढाई हजार मरीज जयपुर में और एक हजार मरीज जोधपुर के सरकारी अस्पतालों में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का गृह जिला जोधपुर में ही बदहाल सफाई व्यवस्था की मार झेल रहा है. प्रदेश के अन्य नगरों में क्या हालत होंगे.

पढ़ेंःमहाराष्ट्र में राज्यपाल ने स्थिरता की बजाय अस्थिरता लाने वाला निर्णय लिया : अशोक गहलोत

सरकार को हार का डर इसलिए बार-बार बदले नियम-
ईटीवी भारत से खास बातचीत में सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कांग्रेस सरकार को अपनी हार का डर सता रहा है यही कारण है कि निकाय चुनाव के नियमों में और प्रक्रिया में बार-बार बदलाव किया गया जिसे जनता भी अच्छी तरह समझती है. बोहरा के अनुसार प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था की तरफ तो मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों का ध्यान नहीं है लेकिन महाराष्ट्र की विधायकों के सैर सपाटा और आवभगत में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details