राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेपरलेस हुआ राजस्थान भाजपा : 'कमल संकल्प' Mobile App पर एक क्लिक में मिलेगा 11 लाख कार्यकर्ताओं का पूरा डेटा... - पेपरलेस हुआ राजस्थान भाजपा

समय में आए बदलाव के बीच राजस्थान भाजपा डिजिटल युग (Digitalization of Rajasthan BJP) में आगे बढ़ रही है. राजस्थान भाजपा पेपरलेस हो गई है. पार्टी के कमल संकल्प एप के जरिए राजस्थान के 11 लाख कार्यकर्ताओं का डेटा एक क्लिक पर देखा जा सकता है.

Rajasthan BJP Became Paperless
पेपरलेस हुआ राजस्थान भाजपा

By

Published : Jan 21, 2022, 6:58 PM IST

जयपुर.समय के साथ राजस्थान भाजपा न केवल पेपरलेस होते हुए डिजिटल युग में कदम ताल मिला रहा है, बल्कि अब राजस्थान के करीब 11 लाख दायित्ववान कार्यकर्ताओं का पूरा डाटा मोबाइल पर (Rajasthan BJP Became Paperless) एक क्लिक में सामने आ जाएगा. इसमें बूथ पर भाजपा का दायित्व संभाल रहे इन पदाधिकारियों की फोटो से लेकर मोबाइल नंबर और पते सहित पूरा डाटा मिल सकेगा. क्या है राजस्थान भाजपा का यह नया मोबाइल एप 'कमल संकल्प' ? देखिए इस खास खबर में...

कमल संकल्प मोबाइल ऐप में हो रहा ये डेटा फीड...
दरअसल, बीजेपी का लक्ष्य है राजस्थान में आगामी 6 अप्रैल तक पन्ना प्रमुख तक का निर्माण कार्य पूरा हो जाए. हाल ही में 31 दिसंबर तक पार्टी ने 51 हजार से अधिक बूथों, 21 सदस्य समिति का निर्माण किया था. अब वेरिफिकेशन का काम भी चल रहा है. हालांकि, कोरोना संक्रमण के चलते इस काम की गति थोड़ी धीमी जरूर हुई, लेकिन पार्टी ने अपने नए मोबाइल एप 'कमल संकल्प' के जरिए इस काम को गति दे दी है. अब मंडल स्तर पर भेजे गए यह सभी विस्तारक वहां की बूथ कार्यकारिणी का वेरिफिकेशन करके उसकी जानकारी जिला इकाई के जरिए इस मोबाइल ऐप में फीड कर रहे हैं.

प्रदेश भाजपा मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने क्या कहा....

फोटो, मोबाइल नंबर, पता से लेकर पूरा बायोडाटा रहेगा मौजूद...
राजस्थान में भाजपा के 51,000 से अधिक बूथ हैं. प्रत्येक पर 21 सदस्यीय समिति के गठन के बाद पूरे राजस्थान में करीब 11 लाख दायित्व कार्यकर्ताओं की लंबी-चौड़ी फौज खड़ी हो गई है. पार्टी नेता किस क्षेत्र में किस बूथ पर किस व्यक्ति के पास यह दायित्व है और उससे संपर्क कैसे करें, इसके लिए केवल अपने मोबाइल के इस (BJP Kamal Sankalp Mobile App) एप पर जाकर एक क्लिक पर सारी डिटेल ले सकता है.

पढ़ें :Rajasthan BJP Mission 2023 : भाजपा में परफॉर्मेंस के आधार पर होगा पदों में बदलाव, पूनिया ने दिए ये संकेत..

पढ़ें :भाजपा के बड़े विरोध प्रदर्शन पर कोरोना का ब्रेक, वर्चुअल प्लेटफार्म का होगा उपयोग....सोशल मीडिया की मिलेगी ट्रेनिंग

अल्पकालिक विस्तारक बूथ समितियों के वेरिफिकेशन के साथ वहां बनाई गई 21 सदस्य कमेटी के सभी सदस्यों का पूरा बायोडाटा फोटो, मोबाइल नंबर और पते के साथ इस ऐप में फीड करवा रहे हैं. मतलब अब बूथ पर टीम हवा हवाई या कागजी नहीं, बल्कि धरातल पर काम करने वाली होगी. जिसका पूरा ब्यौरा हर पदाधिकारी के पास उसके मोबाइल पर होगा.

तीन स्तर पर वेरीफिकेशन...
प्रदेश भाजपा मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी के अनुसार (BJP state minister Shravan Singh Bagdi on Mobile App) बूथ समितियों के वेरिफिकेशन का काम अल्पकालिक विस्तारकों के जरिए शुरू हो चुका है. अब वो अपना पूरा डाटा इस ऐप पर डाल रहे हैं. लेकिन प्रदेश नेतृत्व के स्तर पर फोन कॉलिंग के जरिए भी इसी डाटा में दिए गए नंबर का वेरिफिकेशन कराया जा रहा है. वहीं जिला स्तर पर भी वेरिफिकेशन का काम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details