जयपुर.लंबी मंत्रणा के बाद बीजेपी ने रविवार को जिला परिषद चुनाव के लिए 12 जिलों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के निर्देश पर प्रदेश के 12 जिलों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. इनमें जैसलमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, अजमेर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बूंदी, उदयपुर झालावाड़, बीकानेर, राजसमंद और चूरु जिले शामिल हैं.
जैसलमेर में 17 वार्ड हैं. इनमें से 16 वार्डों में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है जिनमें 8 महिलाएं शामिल हैं. यहां पार्टी ने वार्ड नंबर 13 में प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. साथ ही बांसवाड़ा जिला परिषद में सभी 31 वार्ड के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. यहां 31 प्रत्याशियों में 14 महिलाएं शामिल हैं. वहीं बाड़मेर जिला परिषद में भी पार्टी ने सभी 37 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिनमें 17 महिलाएं शामिल हैं. इसी तरह से अजमेर जिला परिषद में 32 वार्ड हैं और इनमें से सभी वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा की है. जिनमें 15 महिलाएं शामिल हैं.
बीजेपी ने प्रतापगढ़ जिला परिषद में 3 वार्डों को छोड़कर 14 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिनमें 8 महिलाएं शामिल हैं. यहां वार्ड नंबर 1, 2 और 17 में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. ये सभी वार्ड एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. डूंगरपुर जिला परिषद में सभी 27 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, जिसमें 13 महिलाएं शामिल हैं. इसी तरह बूंदी जिले में 23 वार्ड हैं. यहां वार्ड नंबर 19 को छोड़कर सभी वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं.