जयपुर.दौसा केमहुआ में पुजारी शंभू दयाल की मौत के मामले में राजनीति गरमाती जा रही है. सिविल लाइन फाटक पर दूसरे दिन भी ब्राह्मण संगठनों और भाजपा का धरना जारी है. इस बीच भाजपा ने मांग पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरना चलाने की बात भी कही. धरने का नेतृत्व कर रहे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि सरकार खुद ही नहीं चाहती कि इस मामले का कोई समाधान हो वरना मांग ऐसी है जिसे सरकार आसानी से पूरी कर सकती है.
पुजारी मौत मामले में भाजपा और ब्राह्राण संगठनों का दूसरे दिन भी धरना जारी, किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- सरकार नहीं चाहती समाधान
दौसा के महुआ में मंदिर माफी की जमीन पर कब्जे और पुजारी की मौत मामले में भाजपा और ब्राह्राण संगठन का दूसरे दिन भी सिविल लाइन फाटक पर धरना जारी रहा. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार चाहती ही नहीं है कि इस मामले में समाधान हो.
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि हमारी केवल इतनी मांग है जिन लोगों ने जबरदस्ती गैर कानूनी तरीके से मंदिर माफी की जमीन की रजिस्ट्री करवाई उनको गिरफ्तार किया जाये और जिन अफसरों ने वहां अवैध निर्माण करवाया उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाये. सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को क्यों बचा रही है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि सरकार भी मानती है कि मंदिर माफी की जमीन पर अवैध निर्माण हुआ है तो उसे हटाया जाये और पीड़ित परिवार को जमीन सौंपी जाये.
धरना स्थल सिविल लाइंस फाटक पर भाजपा ने टेंट भी लगा लिया है और साथ ही पुजारी के शव को लेकर तमाम प्रदर्शनकारी धरने पर बैठे हैं. धरना स्थल पर बैठे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच के अनुसार यदि अब भी प्रदेश सरकार नहीं चेती तो आंदोलन जयपुर संभाग और फिर राज्य स्तर तक तेज किया जाएगा.