जयपुर.राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में अब तक 7031 पक्षियों की मौत हो चुकी है. जिनमें 4902 कौए, 424 मोर, 613 कबूतर और 1092 अन्य पक्षी शामिल हैं. पूरे प्रदेश में आज 94 पक्षियों की मौत हुई है. जिनमें 49 कौए, 11 मोर, 20 कबूतर और 14 अन्य पक्षी शामिल हैं.
पढ़ें:जिम ट्रेनर उदल सिंह बनकर गर्लफ्रैंड के साथ कोल्हापुर में रह रहा था पपला गुर्जर
जयपुर में एक दिन में ही 28 पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें से 14 कौए, 14 कबूतर की मौत हुई है. जयपुर में अब तक 1525 पक्षियों की मौत हो चुकी है. जिनमें 1312 कौए, 12 मोर, 109 कबूतर, 4 मुर्गी और 88 अन्य पक्षी शामिल हैं.
आज जयपुर में 28, अलवर में 3, दौसा में 14, झुंझुनू में 0, सीकर में 0, अजमेर में 0, भीलवाड़ा में 0, नागौर में 0, कुचामन सिटी में 0, टोंक में 0, भरतपुर में 3, धौलपुर में 0, करौली में 0, सवाई माधोपुर में 2, बीकानेर में 0, चूरू में 0, हनुमानगढ़ में 0, श्रीगंगानगर में 0, जोधपुर में 2, बाड़मेर में 0, जैसलमेर में 0, जालोर में 1, पाली में 6, सिरोही 0, कोटा में 5, बारां में 2, बूंदी में 0, झालावाड़ में 8, बांसवाड़ा में 0, चित्तौड़गढ़ में 20 पक्षियों की मौत हुई है.