राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Bird Flu Update: 257 कौओं सहित 356 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 2522

राजस्थान में बर्ड फ्लू से शनिवार को 356 पक्षियों की मौत दर्ज की गई है. जिनमें 257 कौवे, 16 मोर, 29 कबूतर, 2 प्रवासी और 52 अन्य पक्षी शामिल हैं. जयपुर में सबसे अधिक 87 पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें 71 कौए, 4 कबूतर और 12 अन्य पक्षी शामिल हैं.

By

Published : Jan 9, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 7:24 PM IST

rajasthan bird flu update,  rajasthan bird flu
राजस्थान में बर्ड फ्लू से शनिवार को 356 पक्षियों की मौत दर्ज की गई है

जयपुर.राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर लगातार जारी है. बर्ड फ्लू से शनिवार को 356 पक्षियों की मौत दर्ज हुई है. जिनमें 257 कौवे, 16 मोर, 29 कबूतर, 2 प्रवासी और 52 अन्य पक्षी शामिल हैं. राजस्थान में करीब 34 जिलों में पक्षियों की मौत के मामले सामने आए हैं. जयपुर में 87 पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें 71 कौए, 4 कबूतर और 12 अन्य पक्षी शामिल हैं. प्रदेश में अब तक मृत पक्षियों का आंकड़ा 2522 पहुंच गया है.

पढ़ें:जैसलमेर में बर्ड फ्लू की पुष्टि, मृत पाए गए कौओं में दो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

सरकार ने प्रदेश के सभी चिड़िया घरों में विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. मृत पक्षियों के डिस्पोजल और सैंपल कलेक्शन के दौरान पूर्ण सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. पूरे प्रदेश में अब तक 219 सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जा चुके हैं. पूरे प्रदेश की बात की जाए तो कोटा में 37, बूंदी में 6, बारां में 22, झालावाड़ में 2, चित्तौड़गढ़ में 3, राजसमंद में 2, बीकानेर में 10, चूरू में 7, गंगानगर में 7, जयपुर में 87, अलवर में 1, सीकर में 1, झुंझुनू में 18, दौसा में 2, अजमेर में 1, भीलवाड़ा में 20, नागौर में 13, कुचामन में 3, टोंक में 8, जोधपुर में 52, जैसलमेर में 1, बाड़मेर में 2, जालोर में 5, पाली में 8, सिरोही में 4, भरतपुर में 9, धौलपुर में 1 और सवाई माधोपुर में 5 पक्षियों की मौत दर्ज हुई है. सबसे ज्यादा जयपुर में 87 पक्षियों की मौत हुई है. अब तक जयपुर में 353 पक्षियों की मौत हो चुकी है.

पशुपालन विभाग, वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. पोल्ट्री फार्म पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. सबसे पहले झालावाड़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. 25 दिसंबर को पहली बार झालावाड़ में कौओं के मरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद 27 दिसंबर को मृत कौओं के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे. जहां रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी.

Last Updated : Jan 9, 2021, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details