राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Bird Flu Update: सोमवार को 164 पक्षियों मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 6759 - बर्ड फ्लू न्यूज

राजस्थान में बर्ड फ्लू से सोमवार को 169 पक्षियों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल आंकड़ा 6759 पहुंच गया है. सबसे अधिक 26 पक्षियों की मौत जयपुर में दर्ज की गई.

bird flu,  bird flu in rajasthan
राजस्थान में बर्ड फ्लू

By

Published : Jan 25, 2021, 9:10 PM IST

जयपुर.राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर कम जरूर हुआ है लेकिन थमा नहीं है. सोमवार को 164 पक्षियों की मौत हुई है. जिनमें 103 कौए, 17 मोर, 16 कबूतर और 28 अन्य पक्षी शामिल हैं. प्रदेश में अब तक 6759 पक्षियों की मौत हो चुकी है. जिनमें 4743 कौए, 397 मोर, 569 कबूतर और 1050 अन्य पक्षी शामिल हैं.

जयपुर में सोमवार को 26 पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें से 23 कौए, 3 कबूतर शामिल हैं. जयपुर में अब तक 1443 पक्षियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 1260 कौए, 11 मोर, 84 कबूतर, 4 मुर्गी और 84 अन्य पक्षी शामिल हैं.

पढे़ं:जयपुर में प्रेम-प्रसंग में चचेरे भाई ने पहले बहन फिर खुद को मारी गोली

राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल और प्रिंसिपल साइंटिस्ट राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल के अनुसार जिन जिलों के सैंपल पूर्व में एवियन इनफ्लुएंजा के लिए जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, उन जिलों से आगे और सैंपल भेजे जाने की आवश्यकता नहीं है. अन्य जिलों से आवश्यकतानुसार जांच के लिए मृत पक्षियों के सैंपल भोपाल भेजे जा रहे हैं.

पूरे प्रदेश की बात की जाए तो सोमवार को जयपुर में 26, अलवर में 4, दौसा में 20, झुंझुनू में 0, सीकर में 0, अजमेर में 7, भीलवाड़ा में 3, नागौर में 0, कुचामन सिटी में 9, टोंक में 2, भरतपुर में 5, धौलपुर में 2, करौली में 0, सवाई माधोपुर में 9, बीकानेर में 0, चूरू में 0, हनुमानगढ़ में 0, श्रीगंगानगर में 0, जोधपुर में 15, बाड़मेर में 0, जैसलमेर में 0, जालोर में 0, पाली में 2, सिरोही 0, कोटा में 12, बारां में 7, बूंदी में 5, झालावाड़ में 6, बांसवाड़ा में 0, चित्तौड़गढ़ में 30 पक्षियों की मौत हुई है.

25 जनवरी को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 17 जिलों में 67 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. राजस्थान में करीब 17 जिले बर्ड फ्लू से प्रभावित हैं. प्रदेश में 27 जिलों से 272 सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब में भेजे जा चुके हैं. पशुपालन विभाग, वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details