जयपुर. प्रदेश में पक्षियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार पक्षियों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अब तक 5,912 पक्षियों की मौत हो चुकी है. जिनमें 4172 कौए, 323 मोर, 464 कबूतर और 953 अन्य पक्षियों की मौत हुई है. बर्ड फ्लू से ज्यादातर कौओं की मौत हो रही है. पूरे प्रदेश में बुधवार को एक दिन में 153 पक्षियों की मौत हुई है. जिनमें 93 कौए, 21 मोर, 08 कबूतर और 31 अन्य पक्षी शामिल है.
राजस्थान में करीब 17 जिले बर्ड फ्लू से प्रभावित हुए हैं. 20 जनवरी को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 17 जिलों में 67 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश में 27 जिलों से 267 सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब में भेजे जा चुके हैं. जयपुर में एक दिन में ही 34 पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें से 31 कौए, 01 मोर, 1 कबूतर और 1 अन्य पक्षियों की मौत हुई है. जयपुर में अब तक 1235 पक्षियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 1074 कौए, 10 मोर, 75 कबूतर, 4 मुर्गी और 72 अन्य पक्षी शामिल है.
जयपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद वन विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही चिड़िया घर में हाइपोक्लोराइट सोडियम का छिड़काव भी किया जा रहा है और पर्यटकों के लिए चिड़ियाघर को बंद भी किया गया है. इसके साथ ही वन कर्मियों को भी पीपीई किट पहनकर पक्षियों की देखरेख करने के लिए निर्देशित किया गया है.