जयपुर.भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी अनुराग वाजपेयी (Indian Information Service Officer Anurag Vajpayee) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नए ओएसडी बनाए गए हैं.
वाजपेयी भारतीय सूचना सेवा 2002 बैच के अधिकारी हैं और प्रतिनियुक्ति पर उन्हें मुख्यमंत्री के ओएसडी (Officer on Special Duty) पद पर लगाया गया है. गुरुवार रात कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
पढ़ें :Congress Mehangai Hatao Rally: CM गहलोत ने भाजपा पर साधा निशााना, बोले- रैली बनेगी मोदी और NDA सरकार के पतन की शुरुआत
पढ़ें :राजस्थान के सीएम गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने दिया इस्तीफा
पढ़ें :Rajasthan Phone Tapping Case: सीएम गहलोत के OSD लोकेश शर्मा दिल्ली क्राइम ब्रांच के सामने हुए पेश
अनुराग वाजपेयी दूरदर्शन व आकाशवाणी में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अब वे प्रतिनियुक्ति पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष अधिकारी के रूप में सेवाएं देंगे.