राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने चिकित्सा विभाग में लंबे समय से लंबित भर्तियों को पूरा करने की मांग की - vacent post in rajasthan

चिकित्सा विभाग में लंबे समय से अटकी कई भर्तियों को जल्द पूरा करने की मांग को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा से मुलाकात की. उपेन यादन ने कहा कि इन भर्तियों के पूरा होने से कोरोना संकट के विकट दौर में बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मिलेगा.

rajasthan berojgar ekeekrt mahasangh, vacancies in health department
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने चिकित्सा विभाग में लंबे समय से लंबित भर्तियों को पूरा करने की मांग की

By

Published : May 25, 2021, 7:00 PM IST

जयपुर.राजस्थान मेंचिकित्सा विभाग में लंबे समय से अटकी कई भर्तियों को जल्द पूरा करने की मांग अब तेज होने लगी है. इन भर्तियों को पूरा करने की मांग को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने आज 25 मई को चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि इन भर्तियों के पूरा होने से जहां कोरोना संकट के इस विकट दौर में बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मिलेगा. वहीं, मरीजों के उपचार और जांच प्रक्रिया में भी तेजी आएगी.

पढे़ं: राजस्थान के 108 प्रबुद्धजनों ने बंगाल हिंसा पर राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की अपील की

उपेन यादव ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए चिकित्सा विभाग में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने की मांग की. चिकित्सा विभाग की रेडियोग्राफर भर्ती का मामला कोर्ट में अटका हुआ है. उसका निस्तारण करवाकर योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग की गई. इसके साथ ही लैब टेक्नीशियन, ECG, नर्सिंग भर्ती 2013 और 18 फार्मासिस्ट, MO, आयुर्वेद नर्सिंग, प्रयोगशाला सहायक, वार्डबॉय 2013, नेत्र सहायक भर्ती पूरी करने और CHO भर्ती की वेटिंग जारी करने की मांग चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से की गई.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की मांग

TSP के अभ्यर्थियों की समस्याओं सहित अन्य भर्तियों के मामलों को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया. उपेन यादव ने बताया कि मंत्री रघु शर्मा ने लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करवाने और बेरोजगारों को नियुक्ति दिलवाने का भरोसा दिया है. उपेन यादव ने राजस्थान बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा से भी मुलाकात की और बेरोजगारों से जुड़े लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details