जयपुर. वैक्सीनेशन कार्यक्रम में राजस्थान देशभर में पहले स्थान पर है और अब तक प्रदेश में 31 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत काम करने वाले मेडिकल स्टाफ को बधाई भी दी है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में बेहतरीन प्रबंधन के बाद राजस्थान अब वैक्सीनेशन में भी लगातार सिरमौर है. राजस्थान के 31 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाकर यह उपलब्धि हासिल की है.
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों और कार्मिकों को बधाई दी है. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश कोरोना वैक्सीनेशन में भी देशभर में अपनी धाक बनाए हुए हैं. हेल्थ वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने भी भरपूर सहयोग किया और वैक्सीनेशन करवाया. उन्होंने बताया कि 16 मार्च सुबह 7 बजे तक प्रदेश में 26 लाख 63 हजार 348 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 4 लाख 88 हजार 324 ने दूसरा डोज लगवा लिया है.