जयपुर. राजस्थान ने कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम से जुड़ी एक बड़ी अचीवमेंट हासिल की है. प्रदेश में अब तक 3 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है और यह आंकड़ा छूने वाला राजस्थान देश का चौथा राज्य बन गया है.
राजस्थान में 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. उस समय हर दिन तकरीबन चार से पांच लाख लोगों को राजस्थान में वैक्सीन लगाई जा रही थी. इसी बीच बीते 6 महीने के दौरान चिकित्सा विभाग ने वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है.