जयपुर. गुजरात के वडोदरा में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली टी-20 प्रतियोगिता (Syed Mushtaq Ali T20 Tournament) में सोमवार को राजस्थान और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला हुआ. मुकाबले में राजस्थान ने आंध्र प्रदेश को 11 रनों से हरा दिया है. मैच में राजस्थान की ओर से महिपाल लामरोर (Mahipal Lamaror) ने शानदार अर्धशतक लगाया जबकि शुभम शर्मा (Shubham Sharma) और रवि विश्नोई (Ravi Vishnoi) ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. इस जीत के साथ राजस्थान पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया है.
सैयद मुश्ताक अली टी-20 प्रतियोगिता के एलिट सी ग्रुप में सोमवार को राजस्थान और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. लेकिन राजस्थान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज आदित्य गढ़वाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. जबकि कप्तान अशोक मेनारिया सिर्फ 4 रन ही बना सके. हालांकि सलामी बल्लेबाज यश कोठारी ने 25 रनों की पारी खेली.
पढ़ें.टी-20 विश्व कप : पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रन से हराया