जयपुर.कोरोना वायरस (corona virus) ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. हर सेक्टर, वर्ग और समुदाय के लोगों के जीवन पर इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. देश में लंबे समय तक लगे लॉकडाउन ने पूरी अर्थव्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया है. ऐसे में वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 5 महीनों से सिनेमाघर, मॉल, स्कूल-कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया था. जिसकी वजह से व्यापारी से लेकर अधिकारी तक सभी की मुश्किलें बढ़ गईं. लेकिन लॉकडाउन से एक ऐसा वर्ग भी प्रभावित हुआ, जो तमाम परेशनियों को सहन करके भी अपने दुख और तकलीफों को किसी के आगे खुलकर बयां नहीं कर सकता.
पर्दे के पीछे छुपा लेते हैं अपनी तकलीफ
यह वर्ग है रुपहले पर्दे की चकाचौंध भरी दुनिया से जुड़े जूनियर आर्टिस्ट और नवोदित कलाकारों का. क्योंकि इस दुनिया में सिर्फ दिखावा चलता है, इसलिए इस दुनिया से जुड़े लोग दुखी होने के बाद भी तब तक खुश रहने की अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं, जब तक बात उनके बूते से बाहर की न हो जाए. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी कोविड की मार झेलनी पड़ रही है. कई इवेंट्स, फिल्म रिलीज और टेलिविजन शूट को टाल दिया गया है. इस वजह से प्रोडक्शन हाउस को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान में हैं, फिल्मों और टेलीविजन इंडस्ट्री में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करने वाले लोग.
5 महीनों से नहीं मिला काम
ईटीवी भारत पर कुछ ऐसी ही कलाकारों ने खास बात की. जो इस कोरोना काल के संकट से गुजर रहे हैं. राजस्थान के वो फिल्मी कलाकार, जो बॉम्बे में अपना लोहा मनवा रहे थे. पिछले 5 महीनों से खाली बैठे हुए हैं. खाली बैठे यह कलाकार प्रदेश सरकार की ओर भी निगाहें लगाए देख रहे हैं कि क्या प्रदेश की गहलोत सरकार कुछ ऐसी योजना लेकर आएगी, जिससे इन कलाकारों को अपने ही प्रदेश में काम मिल सके.
पढे़ं :SPECIAL: गरीबों के 'मर्ज़' पर कंपनी ने की 'मनमर्जी' और सरकार ने दिखाई 'बेरुखी'
जयपुर से बॉम्बे फ़िल्म और सीरियल्स में काम कर रहे मोहित दुबे ने बताया कि पांच महीने शूटिंग बंद कर दी गई थी. हालांकि 20 फीसदी शूट अब शुरू हो चुका है, लेकिन उसमें अभी उन्हीं को काम मिल रहा है, जिनकी इंडस्ट्री में अच्छी पकड़ है. ऐसे लोगों को ही ज्यादा तरजीह दी जा रही है. मोहित दुबे बताते हैं कि दिक्कत और ज्यादा इसलिए बढ़ गई है, क्योंकि जो पहले काम कर चुके है, उसका भी पेमेंट अटका हुआ है.
राजस्थान सरकार दे अच्छे अवसर
मोहित बताते हैं कि राजस्थान के कई कलाकार हैं, जो बहुत टेलेंटेड है और बॉम्बे में कई बड़े काम कर चुके हैं. ऐसे कलाकारों को राजस्थान में ही अगर अच्छा काम मिल जाए, तो हालात काफी सुधर सकते हैं. बता दें कि मोहित ने एक रिश्ता ऐसा भी, उड़ान, सीआईडी, क्राइम पेट्रोल जैसे धारावाहिक में काम किया है. इसके साथ ही मोहित ने 25 फरवरी और इंटरनेट ठग फ़िल्म में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.