जयपुर. राष्ट्रीय शहरी डिजिटल मिशन (एनयूडीएम) के क्रियान्वयन (इंप्लीमेंटेशन) के लिए भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग और राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान के बीच एक एमओयू साइन किया गया (Rajasthan Autonomous Department signs MoU with Ministry of Housing) है. जिसके तहत एनयूडीएम सभी नगरीय निकायों में शहरी सेवाओं के डिजिटलीकरण में सहयोग करेगा.
बीते साल आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय शहरी डिजिटल मिशन लॉन्च किया गया था. जिसमें इंडिया अर्बन डेटा एक्सचेंज, स्मार्टकोड, स्मार्ट सिटी 2.0 वेबसाइट और जियोस्पेशियल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम शामिल है. ये मिशन डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के नजरिए से साकार करने के लिए किये जा रहे प्रयासों में वृद्धि करेगा. इसे लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय शहरी डिजिटल मिशन के लिए भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय से एमओयू साइन किया गया.