राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Methadone drug seized: मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ ATS का एक्शन, नार्थ ईस्ट से तस्करी कर लाई जा रही 5 किलो MD बरामद - Three smugglers arrested in Baran

राजस्थान एटीएस ने 5.700 किलो मेथाडोन (एमडी) ड्रग बरामद की (Rajasthan ATS recovered Methadone drug) है. एटीएस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त एक लग्जरी गाड़ी को सीज किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत एसओजी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Rajasthan ATS recovered Methadone drug
मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एटीएस का एक्शन, नार्थ ईस्ट से तस्करी कर लाई जा रही 5.700 किलो MD बरामद.

By

Published : Apr 27, 2022, 6:59 PM IST

जयपुर.राजस्थान एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नॉर्थ-ईस्ट से तस्करी कर राजस्थान लाई जा रही 5.700 किलो मेथाडोन (एमडी) ड्रग बरामद की (Rajasthan ATS recovered Methadone drug) है. इसके साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त एक लग्जरी गाड़ी को सीज किया गया है.

एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एटीएस को यह सूचना मिली थी कि नॉर्थ ईस्ट से मादक पदार्थों की तस्करी पर राजस्थान लाया जा रहा है, जिस पर तस्करों पर विशेष निगरानी रखी गई. मुखबिर के जरिए एक लग्जरी वाहन से मादक पदार्थ राजस्थान में डिलीवरी के लिए लाए जाने की सूचना मिली. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एटीएस ने बारां जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र से एक लग्जरी कार में मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए तीन तस्कर दिलावर सिंह, दिनेश और आसिफ खान को गिरफ्तार कर (Three smugglers arrested in Baran) लिया. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत एसओजी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही आरोपियों से हुई पूछताछ के आधार पर दो अन्य संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें:ड्रग्स के जाल में जोधपुर : 5 साल पहले पकड़ी गई लेडी डॉन सुमता के नक्शे कदम पर थी शारदा..ओढ़नी के पल्लू से बरामद हुआ एमडी ड्रग

आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जयपुर स्थित एसओजी मुख्यालय लाया गया है जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि 16 मार्च को एटीएस ने इसी गिरोह के 2 तस्कर शाहनवाज और मोहम्मद आसिफ को 5.700 किलो एमडी ड्रग के साथ मध्य प्रदेश से दबोचा था. उक्त प्रकरण में दिलावर, शाहरुख और रहीस नमक तस्कर वांछित चल रहे हैं. जिसमें से दिलावर को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अक्टूबर 2021 में भी एमपी एनसीबी ने इसी गिरोह के 2 सदस्य चंद्रावत व दिलसुख को 9 किलो हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details