जयपुर. राजस्थान एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जैसलमेर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो संदिग्ध युवक पकड़े हैं. पकड़े गए दोनों संदिग्धों के नाम फोटे खां और लाला खां बताए जा रहे हैं. एटीएस की टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दोनों संदिग्धों से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल एटीएस की टीम दोनों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
गौरतबल है कि इससे पहले बाड़मेर में एटीएस और CID-CB पुलिस ने बीजराड़ थाना क्षेत्र से एक गोपनीय सूचना के आधार पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में एक संदिग्ध पाक जासूस को दस्तयाब किया था. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां ने उससे गहनता से पूछताछ की.