राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

LIVE : राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित

Rajasthan assembly session update
Rajasthan assembly session update

By

Published : Aug 21, 2020, 10:20 AM IST

Updated : Aug 21, 2020, 7:00 PM IST

18:58 August 21

राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित

  • राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित की गई  
  • अब सोमवार को ही निपटाए जाएंगे सदन में विधायी कार्य

18:57 August 21

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा- कोरोना से मिलकर ही मुकाबला कर सकते हैं

  • सदन में कोविड-19 को लेकर चर्चा
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा- कोरोना से मिलकर ही मुकाबला कर सकते हैं।
  • आरोप प्रत्यारोप से काम नहीं चलेगा
  • कोरोना से मौतें उतनी नहीं हैं लेकिन इससे दहशत बहुत है
  • हमें लोगों में आत्मविश्वास जगाना होगा
  • 10 से 18 अगस्त तक के आंकड़े मैन देखे हैं
  • इस अवधि का औसत 28 हजार रोज टेस्ट हो रहे हैं
  • जबकि क्षमता ज्यादा है, इस पर गौर करने की जरूरत है
  • आप लोग लॉक डाउन को लेकर पीएम पर सवाल उठा रहे हैं
  • लॉक डाउन नहीं करते तो देश में हाहाकार मच जाता
  • जब लॉक डाउन लगा उस वक्त देश में एक भी पीपीई किट नहीं बनता था
  • आज 4.5 लाख पीपीई किट बन रहे हैं
  • कोविड से मुकाबले के लिए 1888 करोड़ राजस्थान को दिया केंद्र ने
  • केंद्र पर आरोप लगाना गलत

18:25 August 21

  • कोरोना पर चर्चा के बाद अब रघु शर्मा ने जवाब देना किया शुरू

17:57 August 21

आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने कहा कि तबलीगी जमान को लेकर हंगामा मचाने वाले आज चुप क्यों हैं

  • जयपुर के आदर्श नगर से विधायक रफीक खान ने कहा जब देश में कोरोनावायरस था तब भाजपा ट्रंप की आवभगत में लगी थी
  • कालीचरण सराफ को कहा कि कांग्रेस विधायकों ने पौने दो करोड़ रुपए दिए और आप 20,00000 देकर शहीदों में अपना नाम लिखना चाहते हो
  • तबलीगी जमात को लेकर कहा कि आज वह लोग चुप क्यों है जो उस समय हंगामा मचा रहे थे
  • जबकि उस समय देश में कुल मरीज जितने थे उतने आज रोज आ रहे हैं रामगंज ने भी की है एक मिसाल कायम देश में

16:58 August 21

  • सदन का समय 1 घंटे बढ़ाया गया

15:45 August 21

बीजेपी विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा-राजनीति से ऊपर उठकर इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए

  • सदन में हो रही कोविड-19 प्रबंधन और लोक डाउन में आर्थिक स्थिति के असर पर चर्चा।
  • बीजेपी विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा
  • कहा--मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों ने सरकार की पीठ थपथपाई।
  • राजनीति से ऊपर उठकर इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए।
  • केंद्र सरकार के योगदान पर बोलते तो सार्थक होती है चर्चा।
  • विधायक ज्ञानचंद ने सदन में कहा
  • प्लाजमा थेरेपी पर मंत्री जी आपने दी है गलत जानकारी।
  • मेरे पाली के दो लोगों को हुई थी प्लाजमा थेरेपी लेकिन वह बच नहीं पाए।
  • जबकि आप ने सदन में दी है जानकारी।
  • प्रदेश में क211 लोगों को हुई प्लाजमा थेरेपी और सभी लोग बचाये गए।

14:06 August 21

राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही फिर से हुई शुरू

  • राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही फिर से हुई शुरू
  • स्थगित होने के बाद तीसरी बार शुरू हुई कार्यवाही

13:22 August 21

सदन की कार्यवाही तीसरी बार हुई स्थगित

  • सदन की कार्यवाही तीसरी बार हुई स्थगित 
  • अब 2:00 बजे तक के लिए कोई कार्यवाही स्थगित

12:55 August 21

विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू

  • विधानसभा में कार्यवाही फिर से शुरू
  • सदन में कोरोना पर चर्चा के दौरान हंगामा
  • सभापति पैनल पर आए राजेंद्र पारीक बोले-मंत्री पर नाम लेकर आरोप लगाना गलत
  • महेश जोशी ने कहा कि 2 प्रस्ताव रखे गए हैं सदन में एक शांति धारीवाल के खिलाफ राजेंद्र राठौड़ ने रखा है
  • और एक प्रस्ताव राजेंद्र राठौड़ ने रखा है शांति धारीवाल के खिलाफ
  • इन दोनों पर करवा लिया जाए मत विभाजन
  • मंत्री बीडी कल्ला ने रखा प्वाइंट आफ ऑर्डर

12:47 August 21

विधानसभा में साधु के वेश में पहुंचे विधायक

साधु के वेश में विधायक
  • पुष्कर विधायक सुरेश रावत पहुंचे विधानसभा में साधु के वेश में
  • कल जाएंगे अयोध्या राजस्थान के 1008 मंदिरों की मिट्टी लेकर
  • एक हजार आठ वीं मिट्टी ली राजस्थान विधानसभा की

12:21 August 21

विधानसभा की कार्यवाही स्थिगत

  • हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही हुई आधे घंटे के लिए स्थगित
  • सदन में हो रहा जोरदार हंगामा
  • सदन में हो रहा है जबरदस्त हंगामा
  • गुलाब कटारिया बोले प्रताप सिंह को भुजाएं दिखाने की कोशिश ना करें
  • तो प्रताप सिंह खाचरियावास बोले मैं आपको नहीं दिखा रहा
  • रघु शर्मा बोले मुझे गुलाब कटारिया जी नेता प्रतिपक्ष के स्वास्थ्य की चिंता है इनका बीपी ना बढ़ जाए
  • अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हैं सभापति के तौर पर महेंद्रजीत मालवीय
  • अगर आप अपने बात को वीडियो नहीं करते हैं तो मैं प्रस्ताव लाता हूं कि कालीचरण सराफ को बाहर निकाला जाए सदन से
  • क्योंकि इन्होंने सदन में इस तरीके से बात रख रहे हैं ऐसे में इन्हें जब तक सदन चले निकाला जाए सदन से बाहर
  • गुलाबचंद कटारिया बोले ले कर आइए प्रस्ताव अगर हिम्मत है तो यह विधानसभा है
  • गुलाबचंद कटारिया और सिंह खाचरियावास हुए आमने-सामने सदन की कार्यवाही हुई आधे घंटे के लिए स्थगित

12:13 August 21

कोरोनावायरस पर चर्चा के लिए कालीचरण सराफ ने बोलना किया शुरू

  • बोले मंत्री जी के वक्तव्य से लगता है कि राजस्थान में सब कुछ सही चल रहा है
  • बजट सत्र में जब कोरोना पर चर्चा हुई तो भाजपा ने सामूहिक रूप से लड़ाई लड़ने की बात कही थी.
  • शुरु-शुरु में तो मुख्यमंत्री ने भी सभी राजनीतिक दलों को बुलाया लेकिन बाद में भेदभाव की राजनीति शुरु कर दी
  • अफसोस की बात है कि कांग्रेस पार्टी ने कोरोना की लड़ाई का कांग्रेसीकरण कर दिया.
  • कालीचरण सराफ का आरोप- राशन किट वितरण में भी कांग्रेसियों और उनके मत के लोगों को लगाया गया

11:55 August 21

विधानसभा में कोरोना पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

  • रघु शर्मा ने कहा प्लाज्मा थेरेपी इस रोग में हुई है कारागार साबित
  • कहां 294 यूनिट प्लाज्मा अब तक वह हमें प्राप्त हुआ है
  • कहां 211 मरीजों को प्लाज्मा दी गई प्लाज्मा थेरेपी
  • मंत्री ने कहा निजी अस्पतालों के लिए भी हमने दरें तय की हैं
  • जनरल वार्ड में अधिकतम ₹2000 और आईसीयू में अधिकतम ₹4000 ही ले सकता है प्रतिदिन के प्राइवेट अस्पताल
  • चिकित्सा मंत्री ने कहा यदि आप लंबे समय तक घरों में कैद रहेंगे तो अवसाद की स्थिति में आ सकते हैं
  • इसलिए हमने मेंटल काउंसलिंग कि सेंटर भी शुरू किए हैं ताकि लोग अवसाद में ना आए उसकी व्यवस्था भी हमने की है
  • 2 मार्च को हमारे यहां टेस्टिंग फैसिलिटी जीरो थी
  • 8 मार्च से लेकर कब तक जांच फैसिलिटी की बात करें तो प्रदेश में 35 स्थानों पर जांच की सुविधा है
  • हम क्षमता में 46000 प्रतिदिन जांच की क्षमता है हमारी
  • कहा- प्रदेश में 33 में से 22 जिलों में निशुल्क जांच की सुविधा हमने कराई है मुहैया, बचे हुए 11 जिलों में 1 महीने के भीतर शुरू हो जाएगी जांच की सुविधा
  • अब हम 46000 से बढ़ाकर 60 हजार जांच की क्षमता प्रतिदिन बढ़ाने का दावा

11:39 August 21

विधानसभा की कार्यवाही जारी

  • हम राजस्थान में हम टेस्टिंग बढ़ाएंगे
  • ज्यादा से ज्यादा संपर्क मे आए लोगों को करेंगे चिन्हित
  • दिल्ली में रोज 18 हजार टेस्ट हो रहे हैं
  • केन्द्र सरकार ने हमें एंटिजन टेस्ट किट नहीं दिए
  • मुझे सदन को बताते हुए अफसोस है कि रेपिड एंटिजन टेस्ट फेल हो चुके हैं, लेकिन फिर भी देश में जारी है. लेकिन राजस्थान में हम केवल आरटीपीसीआर टेस्ट कर रहे हैं.
  • राजस्थान में 76 फीसदी से अधिक रिकवरी रेट
  • देश का रिकवरी रेट 73 प्रतिशत है
  • पेरामीटर्स में हम देश में बेहतर काम कर रहे हैं.
  • हम पॉजिटिविटी रोक नहीं सकते, केस बढ़ेंगे
  • पॉजिटिव केस बढ़ना चिंता का विषय नहीं, रिकवरी रेट अच्छी होनी चाहिए
  • राजस्थान में मृत्युदर निरंतर कम होती जा रही है
  • हम प्रदेश में मृत्युदर 1.38 प्रतिशत पर लेकर आए हैं
  • हमनें सरकारी सुविधाओं का इजाफा करने पर जोर दिया
  • हमने इंफ्रास्ट्रकचर बढ़ाया, आईसीयू की संख्या बढ़ाई

11:29 August 21

विधानसभा की कार्यवाही जारी

  • विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन
  • सदन में रखा गया सलाहकार समिति का प्रतिवेदन
  • सदन में आज 6 घंटे तक होगी कोविड-19 पर चर्चा
  • शाम 5 बजे तक होगी विधानसभा की कार्यवाही
  • विधानसभा में चल रही कोविड-19 पर चर्चा
  • रघु शर्मा बोले सरकार ने कोविड-19 नियंत्रण के लिए सही कदम उठाए
  • हमारी रिकवरी रेट शानदार रही- रघु शर्मा
  • करीब 14 लाख प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों से वापस आए
  • करीब 6 लाख प्रवासी मजदूर यहां से अपने राज्यों की ओर गए
  • रघु शर्मा ने प्रस्तुत किया कोरोना केस का आंकड़ा

10:35 August 21

विधानसभा के 5वें सत्र का आज आखिरी दिन

  • सुबह 11 बजे शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही
  • सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना पहुंचे विधानसभा
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़ पहुंचे विधानसभा
  • मुख्य सचेतक महेश जोशी पहुंचे विधानसभा
  • खान मंत्री प्रमोद जैन भाया पहुंचे विधानसभा
  • विधानसभा के 5वें सत्र का आज आखिरी दिन
  • कोविड के कारण आगे नहीं चलाई जाएगी विधानसभा

08:59 August 21

राजस्थान विधानसभा सत्र

  • 15वीं राजस्थान विधानसभा का पंचम सत्र 
  • 5वें सत्र की आज होगी दूसरे दिन की बैठक
  • आज सदन में नहीं होगा प्रश्नकाल और शून्यकाल
  • आज सदन में होगी कोरोना पर चर्चा
  • सदन में आज होंगे 7 विधेयक पारित
Last Updated : Aug 21, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details