राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

28 नवम्बर को होगा विधानसभा सत्र आहूत, राज्यपाल ने जारी किया वारंट - संविधान दिवस न्यूज

राज्यपाल कलराज मिश्र ने 28 नवंबर को विधानसभा सत्र आहूत करने के लिए वारंट जारी कर दिए हैं. माना जा रहा है कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर सत्र आहूत किया जा रहा है. संभावना है कि इस सत्र में उपाध्यक्ष चुनाव भी हो सकता है.

Rajasthan Vidhan Sabha Session, संविधान दिवस न्यूज

By

Published : Nov 23, 2019, 7:34 PM IST

जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने 28 नवंबर से विधानसभा सत्र आहूत करने के लिए वारंट जारी कर दिया है. माना जा रहा है कि 26 नवंबर को देश में मनाए जा रहे संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के मद्देनजर विधानसभा सत्र आहूत किया जा रहा है. हालांकि सूत्रों के अनुसार इस सत्र में विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव भी होने की संभावना है.

28 नवम्बर को होगा विधानसभा सत्र आहूत

26 नवंबर को देश भर में संविधान दिवस मनाया जाएगा, इसे लेकर सभी राज्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं. इसी कड़ी में 26 नवंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा.

माना जा रहा है कि संविधान दिवस के उपलक्ष्य में होने वाला कार्यक्रम विधानसभा में आयोजित किया जाएगा. हालांकि ये भी माना जा रहा है कि दो दिन के इस सत्र में विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव हो सकता है. साथ ही सरकार दो-तीन बिल भी इसी सत्र में ला सकती है.

दरअसल लोकसभा ने इस बार सभी प्रदेशों को 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने के लिए विधानसभा सत्र आहूत करने को कहा था. सत्र के दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत विधानसभा से करनी थी. लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार संविधान दिवस का मुख्य समारोह बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित कर रही है.

पढ़ें- CM गहलोत के ट्वीट पर BJP का पलटवार, कहा - महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाने वाले खुद इमरजेंसी को भूल गए क्या

दरअसल हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. इसी दिन 1950 में संविधान को अपनाया गया था. जबकि 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती है. 26 नवंबर 2019 से 14 अप्रैल 2020 तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस दौरान स्कूल व सरकारी भवनों, ग्राम सभाओं में संविधान की प्रतिज्ञा ली जाएगी. महिला व बाल विकास विभाग द्वारा निर्देश देकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायता समूह को भी प्रतिज्ञा और संकल्प दिलाया जाएगा.

मौलिक कर्तव्यों पर विशेष फोकस रखने के लिए यह प्रतिज्ञा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा पर्यटन विभाग दौड़ और अन्य गतिविधियां, प्रचार-प्रसार का काम डीपीआर की जिम्मेदारी में होगा. जिला और राज्य स्तरीय सेमिनार कॉन्फ्रेंस करेगी. इस दौरान वाहन रैली व अन्य कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र द्वारा किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details