राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विधानसभा सत्र: कांग्रेस विधायक शकुंतला रावत की इस बात पर भाजपा विधायकों ने जमकर टेबल थपथपाई - राजस्थान विधानसभा सत्र

राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष किए. लेकिन एक मौका राजस्थान विधानसभा में ऐसा भी आया जब भाजपा विधायकों ने कांग्रेस विधायक शकुंतला रावत की बात पर जमकर टेबल थपथपाई.

mla shakuntala rawat,  rajasthan assembly session
राजस्थान विधानसभा सत्र: कांग्रेस विधायक शकुंतला रावत की इस बात पर भाजपा विधायकों ने जमकर टेबल थपथपाई

By

Published : Feb 11, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष किए. लेकिन एक मौका राजस्थान विधानसभा में ऐसा भी आया जब भाजपा विधायकों ने कांग्रेस विधायक शकुंतला रावत की बात पर जमकर टेबल थपथपाई.

राजस्थान विधानसभा सत्र

दरअसल हुआ यह कि जब शकुंतला रावत बोल रही थी तो उन्होंने कहा कि भाजपा राम का नाम लेती है और कोई लेता है तो भाजपा कहती है कि वह राम का नाम क्यों ले रहे हैं.जबकि राम तो हर जगह बैठे हैं, संसार में कोई ऐसी जगह नहीं है जहां राम नहीं हैं. ऐसा कोई हृदय नहीं है जहां राम नहीं हों. कोई खुदा कहता है, कोई यीशु बोलता है तो कोई देव कहता है लेकिन ऐसा कोई जहां में स्थान नहीं है जहां राम नहीं है.

पढ़ें:Exclusive: अब आदर्श बैरक में रहेंगे पुलिसकर्मी, बच्चों के लिए होगी संपर्क सभा- डॉ.अमृता दुहन

इस बात पर भाजपा विधायकों ने जमकर मेंज थपथपाई और बीजेपी विधायकों ने शकुंतला रावत ने कहा कि आपको यह बात कपिल सिब्बल को भी समझानी चाहिए. इस पर शकुंतला रावत ने कहा यह बात तो आप लोगों को समझ में आनी चाहिए आप के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री को समझने की जरूरत है कि वह राजनीति के आंसू नहीं भाई बल्कि किसानों से बात करें.

उन्होंने कहा कि लगातार यह पूछा जा रहा है कि राहुल जी कहां आएंगे क्या करेंगे? राजस्थान में सुव्यवस्था है इसलिए राहुल गांधी आ रहे हैं. वह अपने मन की जो भावना होती है उसे प्रकट करेंगे. राजनीति करने के लिए आंसू नहीं बहाएंगे.

रीट की परीक्षा को किया जाए तीन-चार दिन के लिए स्थगित

राजस्थान में रीट की परीक्षा 25 अप्रैल को होनी है. लेकिन इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग आज राजस्थान विधानसभा में उठी. वह भी राजस्थान के सत्ताधारी दल कांग्रेस के ही विधायक की ओर से. दरअसल कांग्रेस के बाड़मेर से विधायक मेवाराम जैन ने विधानसभा में यह कहा कि क्योंकि 25 अप्रैल को महावीर जयंती है जो जैन समाज का एक बड़ा पर्व है ऐसे में रीट की परीक्षा को दो-चार दिन आगे करवा लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details