राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान: विधानसभा सत्र आज से शुरू, सदन में आज होगा यह कामकाज...

राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Vidhansabha) का सत्र आज से शुरू हो रहा है. लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही इसे लेकर विवाद छिड़ गया, सत्र बुलाने को लेकर राज्य सरकार पर राजभवन की भूमिका को दरकिनार करने के आरोप लग रहे हैं. करीब 1 सप्ताह चलने वाला यह सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है.

Rajasthan Legislative Assembly, session of rajasthan assembly
राजस्थान विधानसभा

By

Published : Sep 9, 2021, 7:23 AM IST

जयपुर.15वीं विधानसभा (Rajasthan Vidhansabha) का छठवां सत्र का नया चरण आज सुबह 11:00 बजे से फिर शुरू होगा. करीब 1 सप्ताह चलने वाला यह सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है. हालांकि, पहले दिन गुरुवार को सदन कुछ ही देर चलेगा और इस दौरान सदन में 4 विधेयक पेश किए जाएंगे तो वहीं पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया सहित 25 प्रमुख दिवंगत व्यक्तियों को शोकाभिव्यक्ति देने के बाद सत्र की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी.

पढ़ें- Exclusive : अगर मैंने कुछ गलत कहा या किया है तो पार्टी मुझे तत्काल पद से हटा दे - गुलाब चंद कटारिया

इससे पहले ना पक्ष लॉबी में भाजपा (BJP) विधायक दल की बैठक भी होगी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी शामिल होंगे. वे इस दौरान प्रधानमंत्री के जन्म दिवस और मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से चलाए जाने वाले सेवा और समर्पण अभियान की जानकारी विधायकों को देंगे. यह अभियान 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक पूरे देश भर में चलाया जाएगा.

कार्य सलाहकार समिति की बैठक आज

विधानसभा परिसर में ही कार्य सलाहकार समिति की बैठक आज होगी. यह बैठक विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के चेंबर में होगी, जिसमें समिति के सदस्य सत्र को चलाने की रूपरेखा तैयार करेंगे और यह भी तय किया जाएगा कि सदन में किस दिन क्या विधायी कार्य किया जाए.

सदन में यह विधेयक होंगे पेश

माना जा रहा है विधानसभा के सत्र में सरकार 4 विधेयक पेश की जाएगी. इनमें आज सदन में पेश होने वाले विधेयकों में राजस्थान राज्य पथ परिवहन सेवा (बिना टिकट यात्रा निवारण) संशोधन विधेयक 2021, राजस्थान पर्यटन व्यवसाय (सुकरकरण और विनियमन) संशोधन विधेयक 2021, राजस्थान माल एवं सेवाकर (संशोधन) विधेयक 2021, राज. विधियां (द्वितीय संशोधन) विधेयक-2021 पेश किए जाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details