जयपुर.15वीं विधानसभा (Rajasthan Vidhansabha) का छठवां सत्र का नया चरण आज सुबह 11:00 बजे से फिर शुरू होगा. करीब 1 सप्ताह चलने वाला यह सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है. हालांकि, पहले दिन गुरुवार को सदन कुछ ही देर चलेगा और इस दौरान सदन में 4 विधेयक पेश किए जाएंगे तो वहीं पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया सहित 25 प्रमुख दिवंगत व्यक्तियों को शोकाभिव्यक्ति देने के बाद सत्र की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी.
इससे पहले ना पक्ष लॉबी में भाजपा (BJP) विधायक दल की बैठक भी होगी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी शामिल होंगे. वे इस दौरान प्रधानमंत्री के जन्म दिवस और मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से चलाए जाने वाले सेवा और समर्पण अभियान की जानकारी विधायकों को देंगे. यह अभियान 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक पूरे देश भर में चलाया जाएगा.