जयपुर.रीट परीक्षा (Reet Exam) अनियमितता की जांच सीबीआई (CBI) से कराने की मांग पर राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly Session 2022) में आज सदन के अंदर और विधानसभा के बाहर भाजपा का हंगामा बरपेगा. सदन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल के अभिभाषण पर चल रही बहस की समाप्ति से पहले सरकार की ओर से अपना जवाब भी देंगे. राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly Session 5th Day) में सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी और उसके बाद 12 बजे से शून्य काल होगा. इस दौरान सदन की मेज पर विभिन्न विभागों की अधिसूचना रखी जाएगी.
शांति कुमार धारीवाल नगरी विकास विभाग की 32 अधिसूचनायें रखेंगे तो वहीं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना अपने विभाग से जुड़े सहकारी बैंकों के चार वार्षिक प्रतिवेदन और लेखे सदन के पटल पर रखेंगे. तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग भी दो वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. सदन में आज पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति के प्रथम प्रतिवेदन का उपस्थापन भी होगा और उसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर शेष बहस होगी. अंत में मुख्यमंत्री का रिप्लाई आएगा. इसके बाद बजट सत्र का पहला चरण समाप्त हो जाएगा और सदन की कार्यवाही 23 फरवरी तक स्थगित कर दी जाएगी. 23 फरवरी को बजट सदन में पेश किया जाएगा.