जयपुर. राजस्थान विधानसभा की पिछली बैठक में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी को बाहर करने और माफी मांगने पर ही प्रवेश देने के मामले में बुधवार को सदन में गतिरोध रहने की संभावना रही. हालांकि, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने आसन से माफी मांग ली, जिसके बाद गतिरोध पर विराम लग पाया. हालांकि, सदन शुरू होने से पहले मीडिया में भाजपा विधायक यह कहते रहे कि वासुदेव देवनानी किसी भी सूरत में माफी नहीं मांगेंगे.
सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों और प्रमुख नेताओं की बैठक में भी यही तय किया गया था. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम के लिए प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ को भी अधिकृत करने का काम विधायक दल ने किया. वहीं, विधानसभा में प्रवेश के दौरान भाजपा विधायक और प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा था कि देवनानी ने कोई गलती की ही नहीं तो माफी का सवाल ही नहीं उठता. रामलाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस को आने वाले 4 सीटों पर उपचुनाव में हार का डर है, जिसके चलते सदन में इस प्रकार भाजपा विधायकों पर दमन किया जा रहा है.