जयपुर. राजस्थान विधानसभा में सदन के भीतर भाजपा और कांग्रेस के विधायकों में तीखी नोकझोंक हुई जो सदन के बाहर भी जारी रही. सदन के बाहर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा में 7 से 8 मुख्यमंत्री के दावेदार (BJP CM Face in Rajasthan) बताते हुए बीजेपी नेताओं में फूट की बात कही, जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में दो ही मुख्यमंत्री के दावेदार, लेकिन दोनों में तकरार है.
दरअसल, सदन की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित होने के बाद विधानसभा से बाहर निकले पीसीसी चीफ और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने सदन के भीतर भाजपा विधायकों के आचरण को गलत बताया और यह भी कहा कि भाजपा विधायक पहले एकजुट हों, तभी तो जनता की आवाज उठा पाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी में 7-8 मुख्यमंत्री के दावेदार हैं. डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद इलेक्टेड होता है और उसके लिए चुनाव जीतना पड़ता है, लेकिन बीजेपी में तो यह नेता विधायक का चुनाव जीत जाएं, उसकी भी संभावना कम है.