जयपुर. कोरोना वायरस राजस्थान विधानसभा तक भी पहुंच गया है. कई विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी के निजी सचिव सुशील शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद महेश जोशी ने विधानसभा कार्यालय के स्टाफ और अपने आवास पर कार्यरत स्टाफ को सुरक्षा के मद्देनजर घर भेज दिया है. साथ ही आगामी 7 दिनों तक महेश जोशी खुद भी होम क्वॉरेंटाइन रहने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें-कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की अटकलों पर लगा विराम
राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. राजधानी जयपुर में आज एक रिकॉर्ड 352 केस दर्ज किए गए हैं. इतना ही नहीं आम लोगों के साथ ही अब खास लोग भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. पहले विधायक विश्वेंद्र सिंह, फिर विधायक रमेश मीणा, फिर मंत्री प्रताप सिंह, विधायक रफीक खान और अब विधायक रामलाल जाट भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.