राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Budget Session 4th Day: आज भी हंगामे के आसार, भाजपा विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति - Jaipur Latest News

राजस्थान विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र (Rajasthan Assembly Session 2022) में आज भी हंगामे का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है. रीट परीक्षा अनियमितता मामले में सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रही भाजपा ने इसके संकेत दे दिए हैं. सदन में सरकार को घेरने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है. वही सत्ता पक्ष ने भी साफ कर दिया कि विपक्ष के दबाव में सरकार झुकेगी नहीं

Budget Session 4rd Day
विधानसभा में आज भी हंगामे के आसार

By

Published : Feb 14, 2022, 8:42 AM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र (Rajasthan Assembly Session 2022) में आज भी हंगामे का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है. रीट परीक्षा अनियमितता मामले में सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रही भाजपा ने इसके संकेत (BJP Strategy In Assembly Session 2022) दे दिए हैं. सदन में सरकार को घेरने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है. वही सत्ता पक्ष ने भी साफ कर दिया कि विपक्ष के दबाव में सरकार झुकेगी नहीं.

बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी और उसके बाद 12:00 बजे शून्यकाल होगा. इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद का दौर शुरू होगा. माना जा रहा है कि प्रश्नकाल आज भी भाजपा विधायकों की हंगामे की भेंट चढ़ सकता है. क्योंकि भाजपा विधायक रीट परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग दोहराते हुए सदन में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. साथ ही यह भी चाहेंगे कि जिन चार विधायकों को हाल ही में शेष सत्र की कार्यवाही से निलंबित किया गया है उन्हें भी वापस बहाल किया जाए.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Session 2022 : भाजपा इन मुद्दों पर गहलोत सरकार को घेरेगी, सदन के भीतर रहेगी ये रणनीति...

सदन में रखी जाएगी अधिसूचनाए और वार्षिक प्रतिवेदन :सोमवार को विधानसभा में कई विभागों की अधिसूचनाए रखी जाएगी. इनमें नगरीय विकास विभाग मंत्री शांति कुमार धारीवाल वित्त विभाग से जुड़ी 7 अधिसूचना सदन में रखेंगे. वही मंत्री परसादी लाल मीणा आबकारी विभाग की एक अधिसूचना और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास उपभोक्ता मामले विभाग की 3 अधिसूचना सदन में रखेंगे. इसी तरह मंत्री शकुंतला रावत उद्योग विभाग की अधिसूचना सदन के पटल पर रखेगी.

पढ़ें : हंगामेदार रहेगा सत्र : विधानसभा में लगाए गए 1800 से ज्यादा सवाल...यहां जानिये किस विभाग के कितने सवाल लगे

सदन में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल विभिन्न विभागों से जुड़े वार्षिक प्रतिवेदन भी रखेंगे. वहीं कृषि मंत्री लालचंद कटारिया विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों के वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखेंगे. सदन में अमीन खान अल्पसंख्यकों के कल्याण संबंधी समिति का प्रतिवेदन उप स्थापन के लिए रखेंगे. वहीं विधायक जोराराम कुमावत, सुमेरपुर के पंचायत समिति पाली में सोड़ावास से सापुनी शिवपुरा कच्चे रास्ते को मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्रेवल सड़क का निर्माण कराने से जुड़ी याचिका का स्थापन करेंगे. इसके बाद सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद का दौर शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details