- कोई कांग्रेसी विधायक नाराज नहीं है
- भाजपा वाले आपस में ही उलझे हुए हैं
- इनके पास कोई मुद्दा नहीं है
- ये खुद गजेंद्र सिंह राठौड़ को एक्सपोज करना चाहते हैं
- भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है जो मुद्दे उठाए वह भी 2 दिन बाद में फुश हो जाते हैं
विधानसभा सत्र LIVE : सदन में गूंजा धर्म को लेकर विवादित चैप्टर, डोटासरा बोले- मामले को जांचेंगे
11:25 March 18
मदन दिलावर के आरोपों पर बोले मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा
11:24 March 18
संजीव प्रकाशन कार्यालय में तोड़फोड़ मामला
- तोड़फोड़ को लेकर बोले मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा
- मामले को दिखलाएंगे
- कांग्रेसी विधायक अमीन कागजी ने कहा
- यह 2017 तक पाठ्यक्रम में शामिल था
- उसके बाद इसे हटा दिया गया
- लेकिन संजीव पास बुक्स ने उसे अपने चैप्टर से हटाया नहीं
- मामले को हमने सरकार के सामने रखा है
- सरकार अपने हिसाब से कार्रवाई करेगी
- किसी को कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है
- लेकिन हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं करेंगे
- यह अशोक गहलोत सरकार है केंद्र की मोदी सरकार नहीं जहां सुनवाई नहीं होती
- भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा
- मंत्री को या तो मामले की जानकारी नहीं या जानबूझकर कुछ बोलना नहीं चाहते
- मैं स्वीकारता हूं हमारी सरकार के समय पाठ्यक्रम जुड़ा
- लेकिन क्या यह सरकार सोती रही
11:07 March 18
राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू
प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू
11:06 March 18
किताब में विवादित अंश को लेकर स्थगन लाएंगे देवनानी
- निजी पब्लिकेशन की किताब में विवादित अंश का मामला
- पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी का बयान
- कहां-मैंने लगा रखा है इस स्थगन प्रस्ताव
- यदि किताब में है कुछ गलत, तो कमेटी को बैठाकर हटाना चाहिए
- दुकान में तोड़फोड़ करने की घटा को बताया गलत
08:15 March 18
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र
जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज प्रदेश का बजट पारित होगा. सदन में वित्त व विनियोग विधेयक को चर्चा के बाद पारित किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री का भी इन दोनों विधेयक पर सदन में जवाब आएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के लिए कुछ और घोषणाएं भी कर सकते हैं.
गुरुवार को सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. प्रश्नकाल में 24 प्रश्न तारांकित जबकि 27 प्रश्न अतारांकित प्रश्नों में सूचीबद्ध किए गए हैं. इनमें उद्योग चिकित्सा,सहकारिता, अल्पसंख्यक मामलात, महिला व बाल विकास विभाग के साथ ही जनजाति क्षेत्रीय विकास, श्रम विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल जवाब रहेंगे.
पढ़ेंः अगर कानून वापस नहीं लिए तो कंपनियों के गोदाम तोड़ने का टारगेट बनाएंगे: राकेश टिकैत
सदन में आज निर्दलीय विधायक बलजीत यादव राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षण करेंगे. यादव नीमराना फोर्ट के नजदीक हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के संबंध में अपनी बात रखेंगे. वहीं सदन में विधायक इंदिरा मीणा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए बामनवास में अवैध खनन को लेकर खानमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी. इसी तरह सदन की मेज पर संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल स्वायत शासन विभाग की 24 अधिसूचनाएं तो वही ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला राज कॉम इन्फो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे.
इसके बाद सदन में राजस्थान वित्त विधेयक 2021 और राजस्थान विनियोग (संख्या दो) विधेयक 2021 पारित किया जाएगा. इन दोनों विधेयकों के पारित होने के साथ ही प्रदेश में साल 2021-22 का बजट भी पास हो जाएगा.