राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा LIVE : राजस्थान विधानसभा में सदन के भीतर भाजपा का धरना समाप्त - bjp on phone tapping issue

rajasthan assembly budget session
फोन टैपिंग मामले की भी रहेगी गूंज

By

Published : Mar 16, 2021, 8:37 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 7:59 PM IST

19:57 March 16

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि गतिरोध टालने के लिए चर्चा हुई

  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि  गतिरोध टालने के लिए चर्चा हुई 
  • यह तय हुआ कि कल पहले इसपर चर्चा होगी 
  • उसके बाद सरकार इसपर जवाब देगी 
  • आज लोकसभा में भी बात उठी और कल राज्यसभा में भी उठेगा।
  • मदन दिलावर को कल ना पक्ष लॉबी तक जाने की इजाज़त दी है उनके निलम्बल पर बाद में फैसला होगा

19:57 March 16

  • भाजपा ने किया धरना समाप्त

19:55 March 16

जयपुरः सदन में गतिरोध का मामला, स्पीकर के चेंबर में पहुंचा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

  • जयपुर सदन में गतिरोध का मामला ।
  • स्पीकर के चेंबर में पहुंचा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल।
  • बातचीत के लिए पहुंचे प्रतिनिधिमंडल।
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़।
  • विधायक सतीश पूनिया पहुंचे स्पीकर के चेंबर में

19:54 March 16

  • राजस्थान विधानसभा में सदन के भीतर धरने पर बैठे भाजपा विधायक

19:53 March 16

विधानसभा समाप्त होने के बावजूद भी भाजपा के विधायक अभी बैठे हैं सदन में धरना देकर

  • विधानसभा समाप्त होने के बावजूद भी भाजपा के विधायक अभी बैठे हैं सदन में धरना देकर
  • भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल को छोड़ बाकी सभी विधायक सदन में मौजूद कैलाश मेघवाल निकले सदन से

15:20 March 16

हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए की स्थगित

  • हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए की स्थगित

15:19 March 16

राजस्थान विधानसभा में हंगामा जारी, विधायक मदन दिलावर को एक सप्ताह के लिए सदन से किया बाहर

  • राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायकों का हंगामा जारी
  • हंगामे के बीच बीजेपी विधायक मदन दिलावर को सदन से निकाला बाहर
  • 1 सप्ताह के लिए सदन से किया दिलावर को बाहर
  • संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में रखा प्रस्ताव जिसे किया स्वीकार
  • आसन की अवहेलना पर हुई कार्रवाई

15:19 March 16

  • राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायकों का हंगामा जारी
  • हंगामे के बीच बीजेपी विधायक मदन दिलावर को सदन से निकाला बाहर

13:29 March 16

राजस्थान विधानसभा सदन की कार्यवाही स्थगित

  • लगातार दूसरी बार हुई सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित
  • भाजपा विधायकों के हंगामे के चलते की गई स्थगित

12:29 March 16

राजस्थान विधानसभा के शून्यकाल में हंगामा

  • फोन टैपिंग मामले में सरकार के जवाब पर चर्चा के लिए भाजपा विधायक बना रहे दबाव
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सदन में की थी मांग
  • लेकिन स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी ने नहीं मानी मांग
  • तब वेल में आकर हंगामा करने लगे भाजपा विधायक
  • स्पीकर ने कहा संसदीय परंपराओं के इतिहास के लिए काला दिन होगा ये
  • कहां मैं नहीं करूंगा शून्यकाल में इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति
  • सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित

11:53 March 16

फोन टैपिंग मामले में बोले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

  • किसी विधायक मंत्री के फोन टेप नहीं हुए
  • भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है
  • लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बेवजह मुद्दे उठा रही
  • भाजपा की सीबीआई जांच की मांग पर बोले
  • सीबीआई के काम पर पहले ही विश्वास नहीं
  • प्रदेश में जांच के लिए उन्हें पहले ही एंट्री नहीं

11:17 March 16

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र

  • उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने सदन की आज की कार्यवाही को लेकर मीडिया को दी जानकारी
  • सबसे पहले सदन में दो माननीय दिवंगत सदस्यों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
  • आज सदन में शिक्षा, कला, संस्कृति, उच्च शिक्षा, युवा मामले और खेल की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी
  • इसको लेकर संबंधित मंत्री सदन में जवाब पेश करेंगे और उसके बाद में अनुदान मांगों को पास करवाया जाएगा
  • फोन टैपिंग मामले को लेकर बोले उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी
  • भाजपा जो भी कोई सवाल उठाए वह विपक्ष में है उनको सवाल उठाने का अधिकार है
  • लेकिन सरकार की ओर से सदन में इस मामले को लेकर जवाब दिया जा चुका है

10:23 March 16

भाजपा विधायक दल की बैठक

  • भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू
  • राजस्थान विधानसभा के नाम पक्ष लॉबी में चल रही है बैठक

08:11 March 16

राजस्थान विधानसभा में सदन के भीतर भाजपा का धरना समाप्त

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में आज भी सदन में अनुदान मांगों पर चर्चा का दौर जारी रहेगा. सदन में आज उच्च शिक्षा, युवा मामले और खेल विभाग की अनुदान मांगों पर बहस होगी और उसके बाद उसे पारित किया जाएगा. वहीं, आज 16 मार्च को सदन में फोन टैपिंग मामले को लेकर भी भाजपा विधायक सरकार को घेरते नजर आएंगे. सदन की कार्रवाई सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी.

प्रश्नकाल में 23 सवाल तारांकित और इतने ही प्रश्न अतारांकित प्रश्नों में सूचीबद्ध किए गए हैं. प्रश्नकाल में आज उद्योग चिकित्सा राजस्व जनजाति क्षेत्रीय विकास उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा से जुड़े सवाल जवाब होंगे. वहीं, सदन में पूर्व राज्यपाल बिहार समेत अन्य दिवंगत नेताओं को लेकर शोकाभिव्यक्ति भी होगी. सदन में औद्योगिक इकाई को प्रदूषित जल उपचार हेतु अनुदान के संबंध में आधे घंटे की विशेष चर्चा रखी गई है. इसी तरह भाजपा विधायक मदन दिलावर भी आज सदन में राजस्व मंत्री का ध्यान रामगंज मंडी क्षेत्र के कई गांव जो अब तक आबादी में दर्ज नहीं हुए हैं, उससे उत्पन्न हो रही समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करेंगे.

पढ़ें :फोन टैप करवाकर गहलोत सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है: हनुमान बेनीवाल 

इस दौरान सदन में कुछ समितियों के प्रतिवेदन भी रखे जाएंगे. वहीं, अनुदान मांगों पर चर्चा का दौर शुरू होगा और अंत में संबंधित विभाग के मंत्री उसे पारित करवाएंगे. वहीं, राजस्थान विधानसभा के ना पक्ष लॉबी में आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक भी होगी, जिसमें भाजपा विधायक सदन को लेकर अपनी रणनीति बनाएंगे. संभवत: फोन टैपिंग के मामले में भाजपा के विधायक आज सदन में सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. 

Last Updated : Mar 16, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details