जयपुर. वर्ष 2019 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाली राजस्थान एसीबी के मुखिया डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी ने एक प्रेस वार्ता कर वर्ष 2019 में की गई कार्रवाई के आंकड़ों को साझा किया. आलोक त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2019 में कुल 424 अभियोग पंजीबद्ध किए गए, जो पिछले साल की तुलना में 52 अधिक है. वर्ष 2018 में कुल 372 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए थे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रिश्वत राशि लेने या रिश्वत मांगने के संबंध में 309 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2019 में रिश्वत राशि लेते हुए या रिश्वत राशि की मांग करते हुए कुल 61 गजटेड अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 248 नॉन गजटेड अधिकारी व कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही आय से अधिक संपत्ति के कुल 27 अभियोग पंजीबद्ध किए गए हैं और पद के दुरुपयोग करने के संबंध में 88 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं.