जयपुर. विजय हजारे टूर्नामेंट में रविवार को राजस्थान और रेलवे के बीच मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और राजस्थान में 206 रन बनाए. बता दें कि राजस्थान की ओर से बल्लेबाज अर्जित गुप्ता ने शानदार 90 रन की पारी खेली तो वहीं राजेश विश्नोई ने 37 रन बनाए और अपनी टीम को 206 रन के लक्ष्य पर पहुंचाया. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया.
वहीं, रेलवे की ओर से हिमांशु सांगवान ने चार और अनंत शाह ने तीन विकेट लिए और लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे की टीम को शुरुआती झटके लगे, लेकिन रेलवे के विकेट कीपर दिनेश मोर ने 92 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और अंततः मुकाबला टाई रहा.