जयपुर. प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के लिए मंगलवार का दिन काफी भारी रहा और राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ट्रैप की 6 अलग-अलग कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए 9 रिश्वतखोरों को रंगे हाथों दबोचने में सफलता प्राप्त (ACB arrested 9 officials in 6 bribe cases) की. एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के सुपरविजन में बांसवाड़ा, करौली, दौसा, टोंक, अजमेर और झालावाड़ में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
बांसवाड़ा में एसबी टीम ने कोतवाली थाने की राजतालाब पुलिस चौकी में ट्रैप की पहली कार्रवाई को अंजाम देते हुए कांस्टेबल जगपाल सिंह को 8 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. परिवादी से यह रिश्वत राशि उसके विरुद्ध दर्ज शिकायत की जांच में मदद करने के एवज में ली गई. ट्रैप की दूसरी कार्रवाई एसीबी की सवाईमाधोपुर इकाई ने करौली में अंजाम दी, जहां 2 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए राजस्व पटवारी हीरा सिंह गंधार को गिरफ्तार किया गया. परिवादी से यह राशि उसकी कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में ली गई.
पढ़ें:रेप केस में एफआर लगाने की एवज में मांगे थे 1 लाख, निलंबित एडिशनल डीसीपी को एसीबी ने किया गिरफ्तार
ट्रैप की तीसरी कार्रवाई एसीबी मुख्यालय की स्पेशल यूनिट ने दौसा में अंजाम दी. जहां 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए उप पंजीयक कार्यालय के डीड राइटर विनोद कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया गया. परिवादी से यह राशि उसके रीको दौसा में स्थित प्लाट की रजिस्ट्री लौटाने की एवज में ली गई. ट्रैप की चौथी कार्रवाई टोंक में अंजाम दी गई, जहां पर 9 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु चौधरी, दलाल चिरंजी लाल खटीक और ई-मित्र संचालक मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया गया. परिवादी से यह रिश्वत राशि आवासीय मकान का पट्टा जारी करने की एवज में ली गई.