जयपुर.ग्रेटर नगर निगम की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर का बीवीजी कंपनी के 276 करोड़ के बकाया के भुगतान के बदले 20 करोड़ की डील का वीडियो वायरल होने के बाद एसीबी ने प्रकरण में प्राथमिक जांच के बाद कई साक्ष्य जुटाए हैं. एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में एसीबी की अनेक टीमें सबूतों पर काम कर रही हैं. सोमवार को भी एसीबी की टीम ने ग्रेटर नगर निगम कार्यालय से अनेक दस्तावेज जब्त किए थे. वहीं मंगलवार को एसीबी ने अब तक इस प्रकरण में जब्त किए गए तमाम दस्तावेजों को जांच के लिए एफएसएल मुख्यालय भेजा है.
पढ़ें: सौम्या गुर्जर का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि पति ने कर ली 20 करोड़ की डील...Video Viral
इस पूरे प्रकरण से जुड़ा जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसकी भी जांच के लिए एसीबी ने वीडियो को एफएसएल मुख्यालय भेजा है. एफएसएल मुख्यालय से तमाम दस्तावेजों और वीडियो की जांच रिपोर्ट आने के बाद एसीबी प्रकरण में जांच को आगे बढ़ाएगी. कई लोगों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय बुलाया जाएगा. वहीं एसीबी वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों के वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करने के लिए कोर्ट में भी अपील करेगी.
क्या है पूरा मामला
ग्रेटर नगर निगम की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर का एक कथित वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें राजाराम गुर्जर बीवीजी कंपनी के बकाया 276 करोड़ रुपये का भुगतान करवाने के एवज में 20 करोड़ रुपये मांग रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद से भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रही हैं.