राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रिश्वतखोरों के खिलाफ राजस्थान एसीबी का 'फाइट अगेंस्ट करप्शन' मिशन - रिश्वतखोरों के खिलाफ एसीबी का मिशन

राजस्थान एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ 'फाइट अगेंस्ट करप्शन' मिशन की शुरुआत की गई है. साथ ही राजस्थान एसीबी द्वारा आमजन को एसीबी मुख्यालय के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413502834 के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.

jaipur news, Rajasthan acb action, Fight Against Corruption
रिश्वतखोरों के खिलाफ राजस्थान एसीबी का 'फाइट अगेंस्ट करप्शन' मिशन

By

Published : Oct 28, 2020, 10:28 AM IST

जयपुर.राजस्थान एसीबी लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त भ्रष्ट लोगों की कमर तोड़ने का काम कर रही है. भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की अधिक से अधिक सूचनाएं देने के लिए एसीबी के आला अधिकारियों द्वारा लगातार आमजन से अपील भी की जा रही है. इसके साथ ही राजस्थान एसीबी द्वारा आमजन को एसीबी मुख्यालय के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413502834 के बारे में जानकारी दी जा रही है. आमजन से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने और भ्रष्टाचार में लिप्त लोक सेवकों की शिकायत अपनी पहचान को गुप्त रखते हुए करने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है.

रिश्वतखोरों के खिलाफ राजस्थान एसीबी का 'फाइट अगेंस्ट करप्शन' मिशन

वहीं राजस्थान एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ फाइट अगेंस्ट करप्शन मिशन की शुरुआत की गई है. राजस्थान एसीबी द्वारा रिश्वतखोरों पर नकेल कसने के लिए फाइट अगेंस्ट करप्शन मिशन चलाया जा रहा है, जिसके तहत मंगलवार को प्रदेश में छह अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल 7 अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही कार्रवाई करते हुए आरोपियों से 10 लाख 76 हजार रुपए की राशि जब्त की गई है. एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन और सुपर विजन में राजस्थान एसीबी की टीम लगातार कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी हुई है. मंगलवार को राजस्थान

एसीबी द्वारा की गई कार्रवाई का ब्यौरा

  • एसीबी की जोधपुर इकाई द्वारा जयपुर के पांच सितारा होटल में श्रीगंगानगर जिले के जवाहर नगर थाने के कांस्टेबल नरेश चंद मीणा को कानपुर के परिवादी से नशीले पदार्थ के कारोबार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
  • एसीबी की उदयपुर इकाई द्वारा थाना झलारा के थाना अधिकारी रमेश चंद्र खटीक और हेड कांस्टेबल बृजमोहन मीणा और साथ ही एक दलाल जितेंद्र सुथार को कुल 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
  • एसीबी की अजमेर इकाई द्वारा थाना रामगंज के सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल विश्नोई को कुल 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें-सीएम अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को लिखा पत्र, जानिए वजह...

  • एसीबी की झुंझुनू इकाई द्वारा झुंझुनू के नयासर तहसील के हलका पटवारी रणवीर जाट को कुल 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
  • एसीबी की श्रीगंगानगर इकाई द्वारा पटवारी दीपेश कुमार को कुल 13 हजार रुपए की रिश्वत के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है.
  • एसीबी की इंटेलिजेंस शाखा द्वारा चोमू डीटीओ ऑफिस में कार्यरत परिवहन निरीक्षक जगदीश नारायण मीणा के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज कर 2.75 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति उजागर की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details