जयपुर. राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वाले एसीबी कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को राजस्थान एसीबी मुख्यालय में उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. राजस्थान एसीबी डीजी बीएल सोनी ने एसीबी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पांच अलग-अलग श्रेणियों में यह पुरस्कार दिए.
पुरस्कारों की श्रेणी में 2 उत्कृष्ट सेवा पदक, एक प्रशस्ति पत्र, 29 सर्वोत्तम सेवा चिन्ह, 24 अति उत्तम सेवा चिन्ह व 22 उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान (Rajasthan ACB officers and employees Honoured) किए गए. इस मौके पर एसीबी डीजी बीएल सोनी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सम्मानित होने वाले सभी एसीबी अधिकारियों और कर्मचारियों की जमकर सराहना की.