राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उत्कृष्ट कार्य करने पर एसीबी के कर्मचारी व अधिकारी हुए सम्मानित - ETV Bharat Rajasthan news

राजस्थान एसीबी मुख्यालय में मंगलवार को उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. पुरस्कारों (Rajasthan ACB Honoured) की श्रेणी में 2 उत्कृष्ट सेवा पदक, एक प्रशस्ति पत्र, 29 सर्वोत्तम सेवा चिन्ह, 24 अति उत्तम सेवा चिन्ह व 22 उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किए गए.

Rajasthan ACB officers and employees Honoured
Rajasthan ACB officers and employees Honoured

By

Published : Oct 11, 2022, 8:20 PM IST

जयपुर. राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वाले एसीबी कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को राजस्थान एसीबी मुख्यालय में उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. राजस्थान एसीबी डीजी बीएल सोनी ने एसीबी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पांच अलग-अलग श्रेणियों में यह पुरस्कार दिए.

पुरस्कारों की श्रेणी में 2 उत्कृष्ट सेवा पदक, एक प्रशस्ति पत्र, 29 सर्वोत्तम सेवा चिन्ह, 24 अति उत्तम सेवा चिन्ह व 22 उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान (Rajasthan ACB officers and employees Honoured) किए गए. इस मौके पर एसीबी डीजी बीएल सोनी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सम्मानित होने वाले सभी एसीबी अधिकारियों और कर्मचारियों की जमकर सराहना की.

पढ़ें. Rajasthan ACB ने अपना पिछले वर्ष का तोड़ा रिकॉर्ड, सितंबर तक 392 प्रकरण पीसी एक्ट के तहत दर्ज

उन्होंने कहा कि राजस्थान में आज एसीबी अपने आप में एक ब्रांड बन चुका है. ये एसीबी के कर्मचारियों व अधिकारियों के काम के कारण ही संभव हो सका है. उन्होंने एसीबी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता को आज अपना काम कराने के लिए घूस देनी पड़ती है. प्रदेश की जनता एसीबी पर भरोसा करती है और हम तक शिकायत पहुंचाती है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ और मजबूत प्रहार करें. सोनी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ जिले अच्छा काम कर रहे हैं. वहीं कुछ जिलों में कार्रवाई कमजोर है, जहां और काम करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details