जयपुर.इंटरनेशनल एंटी करप्शन डे पर राजस्थान एसीबी द्वारा उन तमाम व्यक्तियों के प्रति आभार प्रकट किया जा रहा है जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया है. विभाग उन लोगों की सराहना कर रहा है जिन्होंने रिश्वत को ना कहते हुए रिश्वतखोरों की शिकायत एसीबी में की. एसीबी मुख्यालय से डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में एसीबी चौकियों पर कृतज्ञता दिवस का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले लोगों को बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. साथ ही भ्रष्टाचार की शिकायत करने के लिए आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है.
डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि 9 दिसंबर को इंटरनेशनल एंटी करप्शन डे के अवसर पर उन सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया जा रहा है, जिन्होंने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में एसीबी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया. इसके साथ ही वह सभी परिवादी जिनसे रिश्वतखोर अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग की गई और उन्होंने रिश्वत देना स्वीकार ना कर उसकी शिकायत एसीबी में की और भ्रष्ट लोक सेवकों को गिरफ्तार करवाया, उनका भी आभार प्रकट किया गया.
इस दौरान तमाम गवाह, फॉरेंसिक लैब के अधिकारी, कोर्ट में एसीबी के तमाम सबूतों को पेश करने वाले अभियोजन के अधिकारी और तमाम न्यायिक अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया गया. इसके साथ ही आमजन तक एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की जानकारी पहुंचाने और लोगों में एसीबी के प्रति विश्वास बढ़ाने का काम करने पर मीडिया के प्रति भी एसीबी के अधिकारियों ने आभार प्रकट किया.
पढ़ें:CORONA EFFECT: इस बार नहीं होगी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा, मुल्यांकन के लिए तय किया फॉर्मेट
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लागू करने में कटिबद्ध
डीजी एसीबी बीएल सोनी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की सरकार की जो नीति है, उस नीति को लागू करने में राजस्थान एसीबी कटिबद्ध है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर विकास को सुनिश्चित किया जा सकता है. बीएल सोनी ने आमजन से अपील करते हुए कहा की रिश्वत की मांग करने वाला चाहे राज्य सरकार का कर्मचारी या केंद्र सरकार कर्मचारी या पीएसयू का कर्मचारी हो उसकी शिकायत तुरंत एसीबी को करें. कोई भी रिश्वत की मांग करें तो रिश्वत को ना कहें और उसकी शिकायत एसीबी के टोल फ्री नंबर 1064 पर करें या फिर एसीबी के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर ऑडियो क्लिप व वीडियो क्लिप भेज कर शिकायत दर्ज कराएं.