राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan ACB ने अपना पिछले वर्ष का तोड़ा रिकॉर्ड, सितंबर तक 392 प्रकरण पीसी एक्ट के तहत दर्ज - Rajasthan ACB

राजस्थान एसीबी ने पीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने के अपने ही रिकॉर्ड को सितंबर 2022 में तोड़ दिया (cases filed in prevention of corruption act ) है. एसीबी ने इस साल सितंबर में पीसी एक्ट के तहत 392 प्रकरण दर्ज किए, जबकि साल 2020 में इसी अवधि में 221 प्रकरण दर्ज किए गए थे.

Rajasthan ACB broke own record in September 2022, filed 392 cases in PC act
Rajasthan ACB ने अपना पिछले वर्ष का तोड़ा रिकॉर्ड, सितंबर तक 392 प्रकरण पीसी एक्ट के तहत पंजीबद्ध

By

Published : Oct 5, 2022, 6:43 AM IST

जयपुर.राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. रिश्वत लेने के मामलों में एक के बाद एक सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों को ट्रैप किया जा रहा है. राजस्थान एसीबी ने सितंबर 2022 तक अपने ही पिछले वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

रिकॉर्ड तोड़कर 392 प्रकरण पीसी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किए गए (ACB registered 392 cases in September) हैं. जिनमें 360 ट्रैप, 17 आय से अधिक संपत्ति और 15 पद के दुरुपयोग के प्रकरण शामिल हैं. वर्ष 2021 में इसी अवधि के दौरान 375 प्रकरण दर्ज किए गए थे, जिनमें 333 ट्रैप के प्रकरण शामिल थे. वहीं वर्ष 2020 में इसी अवधि के दौरान 221 प्रकरण दर्ज किए गए थे. वर्ष 2022 में एसीबी मुख्यालय की ओर से 508 प्रकरणों में अब तक निस्तारण आदेश पारित किए गए हैं.

पढ़ें:ACB Action 2022: ये हैं राजस्थान में रिश्वतखोरी के 10 सबसे बड़े मामले

जबकि 2021 में इसी अवधि में 548 प्रकरणों में निस्तारण आदेश पारित किए गए थे. वहीं वर्ष 2020 में 179 प्रकरणों में निस्तारण आदेश जारी किए गए थे. न्यायालय में एसीबी की ओर से प्रस्तुत की गई निस्तारण रिपोर्ट में भी इस वर्ष अब तक की अवधि में रिकॉर्ड स्थापित किया गया है. इस वर्ष अब तक 450 प्रकरणों में एसीबी के विशिष्ट न्यायालयों में नतीजा पेश किया गया है. जिनमें 360 चालान और 90 एफआर शामिल है. वर्ष 2021 में 351 प्रकरणों में इसी अवधि में अंतिम नतीजा पेश किया गया था और वर्ष 2020 में 177 प्रकरणों में अंतिम नतीजा पेश किया गया था.

पढ़ें:सीएम अशोक गहलोत अचानक क्यों पहुंचे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुख्यालय...

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप नंबर 94135 02834 पर संपर्क करके भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी. राजस्थान एसीबी राज्य कर्मचारियों के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने को अधिकृत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details