जयपुर.राजस्थानी एसीबी की ओर से बुधवार को दौसा एसडीएम और बांदीकुई एसडीएम को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद अब एसीबी की ओर से तत्कालीन दौसा एसपी पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रिश्वतखोरी के इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम की ओर से दोनों एसडीएम के अलावा एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया.
आरोपी दलला ने तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल के लिए रिश्वत राशि लेने की बात कबूली. इस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने जयपुर से आईपीएस मनीष अग्रवाल के दो मोबाइल फोन सीज कर लिए हैं. एसीबी की ओर से कार्रवाई करते हुए घूसखोर बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल को 5-5 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया.