राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan ACB Action Against Corruption : डीजी एसीबी बीएल सोनी बोले- रिश्वत देकर शॉर्टकट से निकलने की जुगत ना करें युवा...जानिए क्या है 2022 एक्शन प्लान

राजस्थान एसीबी भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार (Rajasthan ACB Action Against Corruption) ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देने में लगी हुई है. वर्ष 2021 में एसीबी की कार्रवाई का रिपोर्ट कार्ड क्या रहा, इसे लेकर ईटीवी भारत ने डीजी एसीबी बीएल सोनी से खास बातचीत की. इस दौरान बीएल सोनी ने एसीबी की कार्रवाई के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां ईटीवी भारत के साथ साझा कीं. खुद सुनिए...

BL Soni Action Plan on Rajasthan Corruption
डीजी एसीबी बीएल सोनी Exclusive Interview

By

Published : Jan 5, 2022, 7:44 PM IST

जयपुर. ईटीवी भारत से खास चर्चा करते हुए (Discussion with ACB DG BL Soni) डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि वर्ष 2021 में एसीबी ने अब तक की सर्वाधिक कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत 501 प्रकरण दर्ज किए और इसके साथ ही 430 ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया.

इसके साथ ही पद के दुरुपयोग के 42 प्रकरण और आय से अधिक संपत्ति की 29 प्रकरण भी दर्ज किए गए. इसके साथ ही वर्ष 2022 के लिए राजस्थान एसीबी ने कुछ प्राथमिकताएं तय की है जिसके तहत एसीबी और प्रभावी कार्रवाई को अंजाम देगी.

डीजी एसीबी बीएल सोनी Exclusive Interview

430 ट्रैप कर कुल 468 घूसखोर किए गिरफ्तार...

डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि वर्ष 2021 में राजस्थान एसीबी ने 430 ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुल 468 घूसखोर कर्मचारी व अधिकारियों को गिरफ्तार किया. जिसमें 66 प्रकरण राजपत्रित अधिकारी, 360 प्रकरण अराजपत्रित कर्मचारी और 4 प्रकरण प्राइवेट व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किए गए. इसके साथ ही पद के दुरुपयोग के 42 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें 16 प्रकरण राजपत्रित अधिकारी और 26 अराजपत्रित कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज किए गए.

इसी प्रकार से आय से अधिक संपत्ति के 29 प्रकरण में 21 प्रकरण राजपत्रित अधिकारी और 8 प्रकरण अराजपत्रित कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज किए गए. राजस्थान एसीबी ने वर्ष 2021 में 2 आईएएस, 1 आईपीएस, 2 आईआरएस, 12 आरएएस और 5 आरपीएस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. इसके साथ ही वर्ष 2021 में राजस्थान एसीबी ने 571 परिवादों और 54 प्राथमिक जांचों का निस्तारण किया. 784 प्रकरणों का निस्तारण किया गया और 575 प्रकरणों में संबंधित न्यायालय में चालान पेश किया गया.

पढ़ें :BL Soni Exclusive Interview : राजस्थान एसीबी का सामाजिक सरोकार, 51 पिछड़े गांवों का कर रही कायाकल्प

एसीबी को मजबूत बनाने के लिए की गई रिक्त पदों पर भर्तियां...

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि लंबे समय से रिक्त चले आ रहे पदों पर वर्ष 2021 में काफी भर्तियां की गईं. जिसके तहत 19 एडिशनल एसपी, 17 डीएसपी, 42 इंस्पेक्टर, 20 सब इंस्पेक्टर, 140 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की गई. इसके साथ ही सरकार ने 1 करोड़ रुपए का रिवाल्विंग फंड शुरू किया, ताकि गरीब परिवादियों को उनकी राशि का जल्द से जल्द पुनर्भरण किया जा सके. इसके साथ ही एसीबी को टेक्निकली काफी मजबूत बनाया गया और कई महत्वपूर्ण इक्विपमेंट की खरीद की गई.

सरकार से बड़ी संख्या में प्राप्त हुई अभियोजन स्वीकृति...

डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि वर्ष 2021 में एसीबी को राजस्थान सरकार से 600 प्रकरणों में अभियोजन स्वीकृति के निर्णय प्राप्त हुए, जिसमें 90% तक वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर तक की अभियोजन स्वीकृति प्राप्त हुई. एसीबी को नए और पुराने प्रकरणों में यह अभियोजन स्वीकृति प्राप्त हुई है जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. एसीबी लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ पूरे मजबूत साक्ष्यों के साथ कार्रवाई को अंजाम दे रही है और उनके खिलाफ जल्द से जल्द कोर्ट में चालान भी पेश किया जा रहा है. वहीं, सरकार की ओर से भी ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ तुरंत अभियोजन स्वीकृति प्राप्त हो रही है.

पढ़ें :Rajasthan Year Ender 2021 : राजस्थान ACB ने तोड़ी भ्रष्टाचारियों की कमर..वर्ष 2021 में अब तक किए 410 ट्रैप

रिश्वत देकर शॉर्टकट से निकलने की जुगत ना करें...

डीजी एसीबी बीएल सोनी ने युवाओं से यह अपील भी की है कि युवा (BL Soni Action Plan on Rajasthan Corruption) काम को जल्द कराने के लिए और शॉर्टकट से निकलने की जुगत में रिश्वत की मांग करने वाले कर्मचारी व अधिकारी को रिश्वत कतई ना दें. अपनी मेहनत की कमाई को रिश्वत में जाया करने की बजाय रिश्वत की मांग करने वाले कर्मचारी व अधिकारी की शिकायत तुरंत एसीबी को करें. रिश्वत की मांग करने वाले व्यक्ति की सूचना तुरंत एसीबी की हेल्पलाइन 1064 पर दें या अपनी नजदीकी एसीबी चौकी में पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं.

यह रहेंगी एसीबी की वर्ष 2022 की प्राथमिकताएं...

डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि वर्ष 2022 के लिए एसीबी की कुछ प्राथमिकताएं तय की गई हैं. जिसके तहत संगठित अपराध के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोग जो मासिक बंधी, कट या हफ्ते के रूप में रिश्वत वसूलने का काम करते हैं, उनके खिलाफ सूचना एकत्रित कर कार्रवाई करने का काम किया जाएगा. आय से अधिक संपत्ति में अनेक लोगों की पहचान एसीबी द्वारा की गई है, जिन पर शिकंजा कसा जाएगा. सजग ग्राम योजना के तहत चयनित (sajag gram yojna campaign in rajasthan) गांव में भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम चलाई जाएगी. इसके साथ ही पुराने लंबित प्रकरणों, प्राथमिक जांच और परिवादों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा. परिवादियों के पेंडिंग चल रहे काम को पूरा कराया जाएगा और साथ ही उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details