राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वैक्सीन को लेकर पोस्टर विवाद तेज, AAP कार्यकर्ता भी लगाएंगे 'मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन...' वाली डीपी

मोदी सरकार की वैक्सीन पॉलिसी के विरोध में 'मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी' वाले पोस्टर पर सियासत गर्माती जा रही है. अपने कांग्रेस नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वैक्सीन पोस्टर की डीपी लगाई थी. अब आम आदमी पार्टी के राजस्थान के कार्यकर्ता भी बुधवार को पोस्टर वाली डीपी लगाकर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे.

rajasthan aap,  vaccine poster
मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन

By

Published : May 18, 2021, 5:48 PM IST

जयपुर.कोरोना में वैक्सीन विदेश भेजे जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. कांग्रेस नेता जहां इस मामले में मोदी सरकार के खिलाफ लगातार सड़क और सोशल मीडिया पर विरोध जता रहे हैं तो वहीं अब आम आदमी पार्टी भी इस मामले में कांग्रेस के साथ खड़ी दिख रही है. बुधवार को आप कार्यकर्ता और नेता सोशल मीडिया पर अपनी डीपी बदलेंगे जिसमें लिखा होगा 'मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी ?'

पढ़ें: जयपुर के अपैक्स सर्कल पर लगे 'मोदी जी बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी... हमें गिरफ्तार करों' के पोस्टर

यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने दी. शास्त्री ने बताया कि 19 मई को पार्टी से जुड़ा प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर यह स्लोगन लिखा पोस्टर अपनी स्वयं की फोटो लगी डीपी में लगाएगा, फिर चाहे इसके लिए उन्हें गिरफ्तार ही क्यों ना होना पड़े.

शास्त्री ने कहा कि देश में कोरोना महामारी से निपटने में मोदी सरकार पूरी तरह विफल रही है. विदेशी मीडिया भी इसके लिए प्रधानमंत्री की रीति-नीति को दोषी मान रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार गिर रही है. विदेश में इमेज मैनेजमेंट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेशों में भेज दी, जबकि भारत में वैक्सीन नहीं लगने से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और काफी भटकने के बाद भी लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही.

उन्होंने आगे कहा कि स्थिति यह है कि राज्य सरकारों को वैक्सीनेशन के लिए घोषित केंद्र की संख्या हटानी पड़ी है. ऑनलाइन स्लॉट बुक करने का सिस्टम पूरी तरह चरमरा गया है. लोग वैक्सीनेशन के लिए तैयार हैं लेकिन डोज उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में देश में वैक्सीन की जरूरत को नजरअंदाज कर उसे विदेश में भेजने पर जब देश की जनता सवाल उठा रही है तो उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.

शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह रवैया तानाशाही पूर्ण है और आम आदमी पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है. प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना ही होगा कि आखिर उन्होंने हमारे बच्चों की वैक्सीन को विदेश में क्यों भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details