राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना की आड़ में कालाबाजारियों ने राजस्थान को 'लूटोस्तान' बना दिया: AAP - गहलोत सरकार

कोरोना संकट के दौर में दवाओं और चिकित्सा जांच के नाम पर मनमानी कीमत वसूलने के मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी राजस्थान ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा की मौकापरस्त एम्बुलेंस और श्मशान में भी लोगों को नहीं बख्श रहे हैं.

rajasthan aap, black marketing
राजस्थान आम आदमी पार्टी

By

Published : May 25, 2021, 10:35 PM IST

जयपुर.कोरोना संकट के दौर में कालाबाजारी और जरूरी वस्तुओं की ज्यादा कीमत वसूलने के मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी राजस्थान के मीडिया प्रभारी योगेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि राजस्थान में सरकार कोरोना महामारी की आड़ में हो रही मौकापरस्तों की लूट पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. इस माफिया ने राजस्थान को 'लूटोस्तान' बना दिया है.

पढे़ं: Rajasthan Corona Update: 3404 नए मरीज आए सामने, 105 की मौत, 15,635 रिकवर

जीवन रक्षक दवाएं, ऑक्सीजन, इंजेक्शन, मेडिकल जांचें, वेंटीलेटर और वैक्सीन के लिए सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर अपनी पीठ थपथपा रही है. लेकिन जनता को इनका फायदा भी मिल रहा हैं या नहीं. इसे देखने वाला कोई नहीं है. उनका आरोप है की विभिन्न जांचों से ले कर दवाइयों और मेडिकल इक्विपमेंट की पांच से दस गुना कीमत वसूली जा रही है. कालाबाजारी और मौकापरस्तों एम्बुलेंस और श्मशान घाट के नाम पर भी आम जनता को लूट रहे हैं. इनको रोकने वाला कोई नहीं है.

आम आदमी पार्टी का गहलोत सरकार पर निशाना

योगेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिखाने के लिए कुछ कार्रवाई की जाती है. जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाइयां सिर्फ वाहवाही लूटने और जनता को गुमराह करने के लिए की जा रही हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार सिर्फ घोषणाएं नहीं करें बल्कि उन योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन भी हो. इसकी भी जिम्मेदारी तय करे. कोरोना महामारी की आड़ में जो कालाबाजारी चल रही है. उसे रोकने के लिए सरकारी तंत्र को प्रभावशाली तरीके से सक्रिय करते हुए कड़े कदम उठाए. जिससे कालाबाजारियों की करतूतों पर अंकुश लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details