जयपुर.राजस्थान में 20 जिलों के 90 निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस में योग्य प्रत्याशियों के लिए चयन को माथापच्ची खत्म हो गई है. सभी जिला प्रभारी और पर्यवेक्षक पैनल के नाम लेकर अपने जिलों से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. सभी जिला प्रभारी और पर्यवेक्षक जयपुर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ नामों पर चर्चा करेंगे. विधायकों, मंत्रियों, विधायक और सांसद का चुनाव लड़े प्रत्याशियों के अनुसार योग्य उम्मीदवार के नाम का सिंबल जिले में इन्हीं प्रवेशकों या जिला प्रभारियों के हाथ भेज दिए जाएंगे.
राजस्थान निकाय चुनाव 2021: कांग्रेस पर्यवेक्षक टिकट के लिए योग्य नामों का पैनल बनाकर जयपुर के लिए रवाना
निकाय चुनावों में टिकट वितरण के लिए कांग्रेस के सभी पर्यवेक्षक योग्य नामों का पैनल बनाकर जयपुर की लिए रवाना हो गए हैं. गुरुवार को गोविंद सिंह डोटासरा के साथ नामों पर चर्चा के बाद नाम फाइनल किए जाएंगे. लेकिन इस बार कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं करेगी और इस बार खाली सिंबल भी नहीं दिए जाएंगे.
15 जनवरी को नामांकन का अंतिम दिन है. उस दिन सभी प्रत्याशियों के सिंबल निकाय में जहां नामांकन दाखिल होंगे वहां पहुंचा दिए जाएंगे. राजस्थान में 90 निकायों में होने वाले चुनाव में भी टिकट में मंत्रियों और विधायकों की पूरी चल रही है. जिन नेताओं के नाम मंत्रियों और विधायकों ने सुझाए हैं, उन्हीं को टिकट दिए जाएंगे लेकिन इस बार प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने राजस्थान कांग्रेस के संगठन के नेताओं को साफ कह दिया है कि किसी भी हाल में खाली सिंबल नेताओं को नहीं दिए जाएंगे.
इस बार जिन नेताओं को टिकट देना है उनके नाम भरकर ही सिंबल दिए जाएंगे. दरअसल अजय माकन ने प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक में साफ कहा था कि उन्हें यह शिकायतें मिली थी कि खाली सिंबल नेताओं को दे दिए गए थे, जिससे पिछले चुनाव में काफी गड़बड़ हुई थी. लेकिन इस बार कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं करेगी, नामांकन के अंतिम दिन